नई दिल्ली, NOI :- CBSE Term 2 Exam 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेंट्स के लिए दो चरणों में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन किए जाने की घोषणा के क्रम में दूसरे चरण यानि टर्म 2 परीक्षाओं का आयोजन मंगलवार, 26 अप्रैल 2022 से किया जाएगा। सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं की टर्म 2 परीक्षाओं में सम्मिलित होने जा रहे करीब 34 लाख स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए थे और इसके साथ ही साथ बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाओं से लेकर कोविड-19 के मद्देनजर कई निर्देश भी जारी किए थे। इनके अतिरिक्त, सीबीएसई द्वारा सोमवार एक ऑनलाइन वेबीनार का भी आयोजन किया गया, जिसके दौरान परीक्षार्थियों के लिए सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम 2022 के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी किए गए।

CBSE Term 2 Exam 2022 के लिए जरूरी निर्देश

  • कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए हर एग्जाम सेंटर पर प्रत्येक कक्ष में अधिकतम 18 स्टूडेंट्स को बैठाया जाएगा।
  • कोरोना लक्षण वाले स्टूडेंट्स को अलग कक्ष में परीक्षा देने की व्यवस्था एग्जाम सेंटर द्वारा की जाएगी।
  • ऐसे सभी स्टूडेंट्स जो टर्म 1 परीक्षाओं में सम्मिलित नहीं हुए थे और टर्म 2 एग्जाम में भी कोरोना महामारी के चलते नहीं बैठना चाहते हैं, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी।
  • सीबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के करीब 34 लाख परीक्षार्थियों के लिए कुल 7412 एग्जाम सेंटर बनाए हैं।
  • हर एग्जाम सेंटर पर परीक्षा कक्ष में एग्जाम शेड्यूल और बेल शेड्यूल चस्पा किया जाएगा।
  • स्टूडेंट्स को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सूचनाओं पर ही निर्भर रहना चाहिए।
  • सभी स्टूडेंट्स को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जिसके मास्क/फेस कवर, सोशल डिस्टैंसिंग, हैंड सैनिटाइजर, आदि शामिल हैं।
  • प्रश्नों के उत्तर देने से पहले क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट पर दिए गए निर्देशों को पढ़ लें। उत्तर पुस्तिका और अतिरिक्त शीट पर दिए गए स्थान पर अपना रोल नंबर और अन्य विवरण स्पष्ट हैंडराइटिंग में लिखें।
  • एक्स्ट्रा शीट्स को उचित क्रम में व्यवस्थित करें और निरीक्षक को जमा करने से पहले उन्हें उत्तर पुस्तिका के साथ बांध दें।
  • परीक्षा स्थल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित वस्तु न ले जाएं। सभी परीक्षा के दिनों में अपने एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी साथ रखें।

बता दें कि सीबीएसई द्वारा सेकेंड्री की टर्म 2 परीक्षाएं 24 मई तक आयोजित की जाएंगी और 12वीं के टर्म 2 एग्जाम 15 जून तक आयोजित किए जाएंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement