Weather Updates: डराने वाला है मौसम का पूर्वानुमान, आसमान से धूप के रूप में बरसेगी आग; 46 डिग्री हो जाएगा तापमान
28 अप्रैल से 1 मई तक के लिए अलर्ट जारी
भीषण गर्मी की शुरुआत के साथ ही मौसम विभाग की ओर से दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। गर्मी और न्यूनतम और अधिकतम तापमान में फिर से इजाफा होने के कारण आगमी 28 अप्रैल से एक मई तक लू और लू के चलते मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इस बीच लोगों को परेशान करने वाली खबर यह भी आ रही है कि आने वाले दिनों में दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
इस बीच मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिल्ली के साथ-साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे मेरठ, बरेली और मुजफ्फरनगर में भी आसमान साफ होने के साथ मौसम शुष्क ही रहेगा।
इन राज्यों में हल्की बारिश के आसार
- पंजाब
- हरियाणा
- राजस्थान
- उत्तर प्रदेश
- बंगलुरु
- जम्मू कश्मीर
- हिमाचल प्रदेश
- उत्तराखंड
मई-जून में भीषण गर्मी के संकेत
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) पहले ही यह पूर्वानुमान जता चुका है कि इस साल दिल्ली-एनसीआर में मई और जून महीने भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में गर्मी की वजह एंटी सायक्लोन की स्थिति हैं। दरअसल, इन महीनों में हवा के ऊपरी हिस्से की स्थिति में बदलाव होता है, जो हवा के बहाव पर काफी ज्यादा असर डालता है। ये हवाएं तेजी से नीचे की धकेली जाने लगती हैं। इनमें पहले गरम हवाएं होती हैं, जो गर्मी को और बढ़ाती हैं
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments