NOI :  सरकारी विभागों और बोर्ड-निगमों में रिक्त पदों को भरने में अफसरशाही रोड़े अटका रही है। हरियाणा सरकार ने 22 अप्रैल तक सभी विभागों से ग्रुप ए और बी के अफसरों से लेकर ग्रुप सी और डी के कुल स्वीकृत पदों, मौजूदा स्टाफ और रिक्त पदों की जानकारी मांगी थी, लेकिन अभी तक अधिकतर विभागाध्यक्षों ने यह जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।

कुछ विभागाें ने संबंधित ब्योरा उपलब्ध कराया भी तो वह किसी काम का नहीं। ऐसे में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को 27 अप्रैल तक हर हाल में संशोधित प्रोफार्मा के साथ पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है।

दो दिन के अंदर सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक व मुख्य प्रशासकों को कुल स्वीकृत पदों, सीधी भर्ती और पदोन्नति से भरे गए पद तथा रिक्त पदों की जानकारी आनलाइन पोर्टल के जरिये देनी होगी।

सभी विभागों और बोर्ड-निगमों से पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस साल करीब 60 हजार पदों पर भर्ती करने का लक्ष्य है।

पदोन्नति के लिए 66 दिव्यांगों की सूची तैयार

प्रदेश में पहली जनवरी 1996 से लेकर 18 अप्रैल 2017 तक ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर नियुक्त हुए दिव्यांग अफसर-कर्मचारियों को पदोन्नति में तीन प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। मुख्य सचिव कार्यालय ने 66 दिव्यांग अफसरों और कर्मचारियों की सूची तैयार की है जिन्हें आरक्षण का लाभ देकर पदोन्नत किया जाएगा।

सूची पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए कर्मचारियों को 15 दिन का समय दिया गया है। इस दौरान कोई शिकायत नहीं मिलने पर वरिष्ठता सूची को फाइनल मानते हुए पदोन्नति आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement