रालोपा प्रमुख हनुमान बेनिवाल ने कहा- करौली हिंसा के लिए गहलोत सरकार दोषी लेकिन भाजपा कमतर नहीं
कांग्रेस महज दस सीटों पर सिमट जाएगी
रालोपा नेता बेनीवाल ने कहा कि राज्य में हालात बदतर हैं। सामूहिक दुष्कर्म में हमारा राजस्थान टॉप पर है। उत्तर प्रदेश तथा बिहार को भी पीछे छोड़ दिया। महिला अपराधों में भी हम अव्वल हैं। पुलिस थाना, जिसके आगे से निकलने से अपराधी घबराए, उसके विपरीत राजस्थान में थाने अपराधियों के लिए पर्यटन स्थल बन गए हैं। आम आदमी वहां जाने से घबराने लगा है। बिजली उत्पादन में श्रेष्ठ राज्य होने के बावजूद महंगी बिजली, कर्ज से दबे किसान यही राजस्थान की पहचान है। ऐसे ही हालत रहे तो कांग्रेस प्रदेश में महज दस सीटों पर सिमटकर रह जाएगी।
सभी दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी रालोपा
रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि फिलहाल राज्य में उनका एक सांसद और तीन विधायक हैं लेकिन अगले विधानसभा चुनाव में रालोपा सभी दो सौ विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि अगले चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा—कांग्रेस के बीच नहीं, बल्कि भाजपा और रालोपा के बीच होगा।
भाजपा लोगों को भ्रमित कर सत्ता में आना चाहती है
रालोपा प्रमुख हनुमान बेनिवाल ने कहा कि भाजपा लोगों को भ्रमित कर सत्ता में आना चाहती है। उसके मंदिरों की चिंता नहीं, केवल उसके जरिए लोगों को बरगलाने की है। भाजपा सत्ता में थी तब अकेले जयपुर में तीन सौ ऐतिहासिक मंदिर ध्वस्त कर दिए गए, तब एक भी नेता नहीं बोला। यहां तक इनके मंत्री यूनुस खान के 18 सिविल लाइन्स स्थित सरकारी आवास से शिव मंदिर को तोड़ दिया गया और किसी भाजपा नेता ने सवाल नहीं उठाया।
तीन लेयर टैक्स दे रहे वाहन मालिक, सरकारों को चिंता नहीं
सांसद बेनिवाल ने कहा कि वाहन मालिक तीन लेयर टैक्स दे रहे हैं लेकिन किसी भी सरकारों को उनकी चिंता नहीं। वाहनों के रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसा लिया जाता है, यह पहला टैक्स। सड़कें उधड़ी हुई हैं लेकिन भारी भरकम टोल टैक्स वसूला जा रहा, यह दूसरा टैक्स और तीसरा टैक्स है पेट्रोल और डीजल की भारी कीमतें। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड आॅयल की कीमतें कम होने के बावजूद यहां वाहनों का ईंधन सौ रुपए के पार चला गया लेकिन राज्य और केंद्र किसी भी सरकारों को किसी तरह की चिंता नहीं। यहां तक जब लोकसभा में सवाल उठाया गया तो परिवहन मंत्री गड़करी बोले कि फाइव स्टार सुविधाएं चाहिए तो टैक्स तो देना होगा। ना तो केंद्र और ना ही राज्य के किसी मंत्री में आम आदमी के लिए दर्द है और ना ही उनमें बोलने की तमीज।
राजस्थान में विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही भाजपा, उनके नेता तो सत्ता में रहते खुद पंगु थे
रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में विपक्ष की भूमिका निभाने में भाजपा पूरी तरह विफल रही है। तीन साल से अधिक समय बीत गया लेकिन एक भी मुद्दा ऐसा नहीं उठाया जो नजीर बनता। असल में इनके नेता ही खुद पंगु हैं। बेनीवाल ने कहा कि विपक्ष के नेता जब राज्य के गृहमंत्री थे तब भी बेहद असहाय थे। गृहमंत्री रहते हुए उनके पास दो सिपाही तक लगाने का पावर नहीं था। खुद कटारिया ने विधानसभा में उनसे बताया था कि सारे पावर मुख्यमंत्री वसुंधरा के पास हैं और गृह मंत्री पद छोड़ दिया तो उनके पास काम ही नहीं बचेगा। बेनीवाल ने कहा कि पिछलीे 22 साल से वसुंधरा और गहलोत के बीच गठजोड़ चला आ रहा है और अब उनके दिन भी लदने वाले हैं।
रालोपा जोधपुर से भरेगी हूंकार रैली
रालोपा प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा कि रालोपा प्रदेश भर में हुंकार रैली शुरू करने जा रही है। इसकी शुरूआत जोधपुर से होगी। उसके बाद दूसरी रैली मेवाड़ में आयोजित होगी। जिसका मुद्दा भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान, टोलमुक्त प्रदेश, रोजगारपरक सरकार, सुरक्षित जनता और अपराधियों में भय रहेगा।
0 Comments
No Comments