मोहाली में दिनदहाड़े चोरी, महिला की गाड़ी से आइफोन, एप्पल वॉच, कैश सहित ज्वेलरी चोरी कर युवक फरार
मोहाली NOI : मोहाली में दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई है। मोहाली के सोहाना स्थित श्री गुरु हरकृष्ण राय आई स्पेशलिस्ट अस्पताल में मां की आंखों का इलाज करवाने आई महिला की गाड़ी से पर्स चोरी कर एक युवक फरार हो गया। पर्स में आइफोन, एप्पल वॉच, कैश सहित ज्वेलरी थी, जिसे चोर चोरी कर फरार हो गया। चोरी की घटना को एक नाकाबपेश युवक ने दिनदहाड़े अंजाम दिया है। जिस समय वारदात हुई उस समय अस्पताल में सैकड़ों लोग वहां मौजूद थे, लेकिन लेडीज पर्स लेकर भाग रहे चोर को किसी सिक्योरिटी गार्ड ने नहीं पकड़ा। चोरी की सारी वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। खरड़ की रहने वाली कमलजीत कौर ने इस संबंध में सोहाना थाना पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमलजीत कौर ने बताया कि उनकी मां गुरदेव कौर का आंखों का ऑपरेशन था, जिसके लिए उन्हें सोहाना स्थित श्री गुरु हरकृष्ण राय आई स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती करवाया था। मां से मिलने अस्पताल पहुंची कमलजीत कौर ने अस्पताल के एंट्री गेट के सामने अपनी गाड़ी खड़ी की थी। मां को छुट्टी होने के चलते कमलजीत कौर ने अपनी मां गुरदेव कौर को गाड़ी में बिठाया और खुद कुछ सामान लेने अस्पताल के अंदर चली गई। आंखों का ऑपरेशन होने के चलते उनकी मां की आंखों पर पट्टी बंधी थी जोकि ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठी थी। इसी का फायदा उठाकर एक युवक गाड़ी की पिछली सीट पर पड़ा पर्स चोरी करके फरार हो गया। कमलजीत कौर जब वापस लौटी तो पर्स चोरी हो गया था।
उन्होंने अस्पताल की सिक्योरिटी पर सवाल उठाते कहा कि अस्पताल प्रबंधक मरीजों से लाखों रुपये फीस वसूल रहे हैं लेकिन बावजूद अस्पताल परिसर में चोरी होना बहुत बड़ी लापरवाही है। अस्पताल में सिक्योरिटी का कोई बंदोबस्त नहीं है। जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो एक नाकाबपोश युवक उनकी गाड़ी से पर्स चोरी करके भागता हुआ दिखाई दिया। कमलजीत कौर ने बताया कि उनके पर्स में उनका आइफोन, एप्पल वॉच, 6 हजार रुपये, मां की सोने की बालियां व चुड़ियों के अलावा उनका पेन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक की पासबुक व क्रेडिट कार्ड था जो कि चोरी हो गया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments