मुरादाबाद, NOI :  एक साइबर ठग ने अधिवक्ता के नाम पर 1.13 लाख रुपये का मोबाइल खरीद लिया। साइबर ठग ने मोबाइल के साथ ही उसके नाम पर सिम भी ले लिया। लेकिन जब किस्त देने के लिए अधिवक्ता के पास फोन पहुंचा तो वह चौंक गया। अधिवक्ता ने कंपनी को फोन करके पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद एसएसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की। पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर एसएसपी ने पाकबड़ा थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
सम्भल जनपद के असमोली थाना क्षेत्र के शाहपुर डसर गांव निवासी मुहम्मद रजा पेशे से अधिवक्ता हैं। उन्होंने बताया कि बीते 25 जुलाई 2021 को सोनिया नाम की एक महिला की काल आई थी। महिला ने बताया कि वह डीएमआई फाइनेंस कंपनी से बोल रही है। आगे कहा कि आपने हमारी कंपनी से एक लाख 13 हजार 993 रुपये लिया है। इस लोन से 10 हजार 363 रुपये की मासिक किस्त पर सैमसंग जेड फोल्ड माेबाइल खरीदा है, उसकी किस्त जमा नहीं की जा रही है।
इस पर अधिवक्ता ने बताया कि उन्होंने कोई फोन और लोन नहीं लिया है। इतना ही नहीं उनके पास ऐसा कोई मोबाइल भी नहीं है। महिला ने बताया कि उनके नाम पर नाजिर टेलीकाम कैलसा रोड पाकबड़ा के द्वारा लोन लिया गया है। इसमें दर्ज अल्टरनेटिव नंबर पर काल की गई ताे किसी शाहरुख ने उठाया। लेकिन उसने बिना बात किए ही फोन काट दिया। अधिवक्ता की शिकायत को एसएसपी हेमंत कुटियाल ने गंभीरता से लेते हुए पाकबड़ा थाना प्रभारी रंजन गौतम को मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए।
आए दिन सामने आते हैं धोखाधड़ी के मामले: साइबर ठगी की घटनाएं अब आम हो गई हैं। फर्जी काल करके ओटीपी पूछकर साइबर ठग लोगों को चूना लगाते रहते हैं। तो कहीं लोग आकर्षक इनामों के लालच में खुद ही गोपनीय जानकारी साइबर ठगों को दे देते हैं और साइबर ठग तुरंत ही अकाउंट खाली कर देते हैं। लोगों को किसी भी अनजान व्‍यक्ति से खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement