Instagram Reels Downloader: इंस्टाग्राम से ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं रील्स , यहां जानें पूरा तरीका
नई दिल्ली, NOI :- इंस्टाग्राम दुनिया में सबसे लोकप्रिय फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप में से एक है। यह यूजर्स को अपने फोटो और वीडियो को साझा करने के लिए कई नए फीचर्स देता रहता है। आप IGTV वीडियो, स्टोरीज, लाइव वीडियो और रील्स की मदद से अपने फोटो को वीडियोज को इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप रील्स को अपने स्मार्टफोन्स में डाउनलोड नहीं कर सकते, जबकि अन्य सभी पोस्ट यूजर्स के स्मार्टफोन पर सहेजे जा सकते हैं। साथ ही, आपके स्मार्टफोन पर अन्य यूजर्स की शेयर की गई रील्स को डाउनलोड नहीं कर सकते है।
बता दें कि इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को रील्स को डाउनलोड करने का विकल्प नहीं देता है। मगर यहां हम आपको एक आसान हैक बताने जा रहे है, जिसका उपयोग करके आप अपने स्मार्टफोन पर रील डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक ऐप डाउनलोड करना होगा। अगर आप iOS यूजर है तो Instadp, Igram.io ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप एंड्रॉयड यूजर है तो रील्स डाउनलोडर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। आइये जानते है कि रील्स को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है।
स्मार्टफोन में रील्स कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम खोलें और ऐप में रील्स सेक्शन में जाएं।
- अब उस रील्स के लिंक को कॉपी करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
- इसके बाद रील्स डाउनलोडर ऐप खोलें जिसे आपने अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड किया है।
- फिर पहले कॉपी किए रील्स के लिंक को यहां पेस्ट करें और डाउनलोड बटन पर टैप करें।
ऐसा करते ही रील्स आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी। आप इसे अपने फोन के गैलरी ऐप में एक्सेस कर पाएंगे। बता दें कि इंस्टाग्राम ने हाल ही में अपने क्रिएटर्स के लिए रील्स पर एन्हांस्ड टैग फीचर लेकर आया है। इस फीचर्स से क्रिएटर्स को उनके काम के लिए क्रेडिट लेने में मदद मिलेगी। बता दें कि इसको पिछले महीने ही इंस्टाग्राम फीड के लिए भी शुरू किया गया था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments