चंडीगढ़ NOI :  पीजीआइ चंडीगढ़ की नेशनल इंस्टीटूट ऑफ नेशनल एडुकेशन (नाईन) की फैकेल्टी नर्स और सोसाइटी ऑफ द इंडियन न्यूरोसाइंसेस नर्सिस की सचिव मंजू धांडापानी का एस्टर गार्जियंस ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड के लिए चयनित हुआ है। दुबई स्थित एस्टर डीएम हेल्थकेयर द्वारा इस पुरस्कार के अंतर्गत ढाई लाख अमेरिकी डालर्स यानी लगभग दो करोड़ की इनामी राशि दी जाएगी। इस अवार्ड के लिए विश्व के 184 देशों में 24 हजार नर्सों ने एंट्री भेजी थी, जिनमें मंजू धांडापानी ने टाॅप 10 में जगह बनाई है। यह चंडीगढ़ के लिए गौरव का पल है। 12 मई को इंटरनेशनल नर्सिंस डे के दौरान इनमें से किसी एक को दुबई में ग्लोबल नर्सिंग अवार्ड से नवाजा जाएगा। भारत से मंजू के अलावा केरल की लिंसी जोसफ को भी टाॅप 10 में शामिल हैं।  

मंजू धांडापानी ने पीजीआइ चंडीगढ़ से ही पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है। उन्हें सोसायटी ऑफ इंडियन न्यूरोसाइंसेस नर्सेस के बेस्ट न्यूरो नर्स अवार्ड और पीजीआइ द्वारा बेस्ट पब्लिकेशन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। अपने एकेडमिक करियर में मंजू धांडापानी बेस्ट पेपर से भी सम्मानित हो चुकी हैं।

 

इस अवार्ड के लिए टाॅप 10 में चयन के बाद मंजू धांडापानी ने कहा कि वह ज्यूरी का इस सम्मान का आभार व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य अपने निस्वार्थ कार्य के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुंचना जिससे की स्वास्थ्य और बेहतरीन दुनिया की नींव रखी जा सके। इस चयन को सम्मान के रूप में ही मानती हैं और वे हेल्थकेयर सिस्टम को और बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास जारी रखेंगी।

इस पुरस्कार के संस्थापक और एस्टर डीएम हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक और चेयरमैन डाॅ आजाद मोपेन ने बताया कि उनके संगठन में लगभग सात हजार नर्सें एक मुख्य स्तंभ हैं जो कि हेल्थकेयर के पूरी तरह वचनबद्ध हैं । वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान उन्हें अपनी सेहत की परवाह न करते हुए अपनी वचनबद्धता और त्याग का उदाहरण पेश किया है। इससे प्रेरित उन्होंने पहले ऐसे विश्व स्तरीय पुरस्कार का गठन कर किया जिसके अंतर्गत विश्व के कोने कोने से 24 हजार से भी ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे। उन्होंने सभी चयनित नर्सों शुभकामनाएं दी हैं। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement