नई दिल्ली, NOI :  नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स तस्करी के आरोप में कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार कर इंडो-अफगान के एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। उसकी निशानदेही पर जामिया नगर और शाहीन बाग इलाके से उच्च गुणवत्ता वाली 50 किलो हेरोइन और 47 किलो अन्य ड्रग्स के साथ ड्रग्स बेचकर जुटाए गए 30 लाख रुपये व नोट गिनने की मशीन बरामद की गई है। सिंडिकेट में अफगान, पाकिस्तान और भारतीय मूल के लोग शामिल हैं। एनसीबी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली क्षेत्र से जुड़े एक मामले में दो और लोग गिरफ़्तार हुए हैं। मामले में अब तक कुल 3 लोग गिरफ़्तार हुए हैं।
एनसीबी का कहना है कि यह इंडो-अफगान सिंडिकेट है। बरामद ड्रग्स की कीमत एनसीबी ने 350 करोड़ होने का दावा किया है। डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि एक सीक्रेट आपरेशन पर काम करते हुए एनसीबी को यह बड़ी कामयाबी मिली है। हेरोइन को पेड़ की डालियों में कैविटी बनाकर छिपाकर समुद्र और पाक के रास्ते भारत लाई गई थी। एनसीबी को शक है कि बरामद नकदी हवाला के जरिये भारत लाई गई होगी।
डीडीजी आपरेशन ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि भारत में इस अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के तार दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से जुड़े हैं। बरामद ड्रग्स की खेप को जूट के बैग में अलग-अलग मात्रा में रखा गया था। ज्ञानेश्वर सिंह के मुताबिक इससे पहले भी यह सिंडिकेट भारत में अलग-अलग सामान, कपड़े आदि में ड्रग्स छिपाकर भारत ला चुका है। इस सिंडिकेट से जुड़े तस्कर उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बनाने और बेचने में माहिर हैं।
सिंडिकेट के भारतीय मूल के नागरिक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ के आधार पर अन्य शहरों में भी छापेमारी की जा रही है। जब्त हेरोइन को फ्लिपकार्ट की पैकिंग में भी पैक किया गया था। बरामद हेरोइन और अन्य ड्रग्स हाल ही में अटारी बार्डर के पास से बरामद ड्रग्स की खेप से मेल खाता है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement