COVID-19 Vaccine: कोरोना वैक्सीन के सतर्कता डोज के लिए समय अंतराल में भारत सरकार ने नहीं किया है बदलाव
कयास लगाया गया था कि कोरोना रोधी वैक्सीन का दूसरा डोज व सतर्कता डोज के बीच के अंतर को कम करने के लिए टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) द्वारा सिफारिश किए जाने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि आइसीएमआर व अन्य अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थानों के रिसर्च के अनुसार वैक्सीन के दोनों डोज के साथ प्राथमिक वैक्सीनेशन से करीब छह महीने बाद शरीर में एंटीबाडी स्तर कम हो जाता है। बूस्टर डोज देने से महामारी के खिलाफ प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया बढ़ जाती है।
9 माह पहले दूसरा डोज ले चुके 18 साल से अधिक उम्र के लोग हैं पात्र
नौ माह पहले दूसरा डोज ले चुके 18 साल से अधिक उम्र के लोग सतर्कता डोज के लिए पात्र हैं। भारत ने 10 जनवरी से स्वास्थ्य देखभाल में जुटे और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को सतर्कता डोज देना शुरू किया था। सरकार ने मार्च में 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को सतर्कता डोज के लिए पात्र बना दिया था।
देश में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में 3,688 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस अवधि में 2,755 लोग संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए वहीं 50 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। बता दें कि देश में कुल सक्रिय मामलों का आंकड़ा 18,684 हो गया है। इसके साथ ही देश में अब कुल कोरोना मामले बढ़कर 4,30,75,864 हो गए हैं। वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 5,23,803 हो चुकी है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments