Jodhpur Violence: जोधपुर में तनाव बरकरार, 14 एफआईआर में 250 लोग आरोपित, ड्रोन से निगरानी
संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात
जालौरी गेट सहित पूरे पुराने शहर में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हवा सिंह घूमरिया,संजय अग्रवाल और पुलिस महानिदेशक नवजोत गोगई पुलिसकर्मियों के साथ संवेदनशील इलाकों का दौरा कर रहे हैं। सोजती जालौरी गेट, सोनारा मोहल्ला, सिलावटों का बास, ईदगाह के आसपास, सांवरिया स्कूल इलाके में विशेष चौकसी की जा रही है।
शेखावत ने बैठक की, गजसिंह ने अपील जारी की
केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को विभिन्न समाजों के प्रमुख लोगों के साथ बैठक की । उन्होंने लोगों से शांति कायम करने की अपील की। शेखावत ने उपद्रवियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है।पूर्व राजपरिवार के महाराजा गजसिंह ने लोगों के नाम अपील जारी कर कहा कि यह शहर अपणायत (अपनेपन) की मिसाल माना जाता है। उन्होंने कहा कि जालौरी गेट पर जो घटना हुई है उससे मुझे बहुत ठेस पहुंची है। हमारे शहर के भाई चारे पर एक काला-धब्बा लग गया ।
इन लोगों को नामजद किया गया
पुलिस ने सत्तार उर्फ ताकीर, अब्दुल वासीद, हाकिम, ताजू खान, आदिल, सोहेल, मूसा खान, इमरान ,राज उर्फ रियाज, चिराग कच्छावाह, प्रदीप कंडारा, आर्यमन उर्फ मोनू, हिम्मत, खेमाराम, नेमाराम, अंकित कुमार और हरिसिंह को नामजद किया है।
यह है मामला
ईद से एक दिन पहले सोमवार रात 12 बजे जालौरी गेट के पास सर्किल पर स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर मुस्लिम युवकों ने सफेद रंग का झण्डा लगाया, उस झण्डे पर चांद, सितारे बने हुए थे, सर्किल पर हरे रंग के झण्डे भी लगाए थे। यह देखकर पास खड़े दो युवकों ने उन्हे ऐसा करने से रोका और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो मुस्लिम युवकों ने उनसे मारपीट की। कुछ ही देर में पूरे शहर में माहौल गरमा गया। भीड़ एकत्रित हो गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसमें डेढ़ दर्जन लोगों को चोट आई। देर रात प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा कर मामला शांत करवाया। लेकिन ईद के दिन (मंगलवार) को ईदगाह में नमाज पढ़कर जा रहे लोगों ने हिन्दुओं के घरों में पत्थरबाजी की, वाहनों को आग के हवाले कर दिया, तोड़फोड़ की, घरों में तेजाब की बोतलें फेंकी गई। इसके बाद तनाव बढ़ा तो प्रशासन ने दस पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया । बुधवार को दूसरे दिन भी कर्फ्यू लागू रहा
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments