Railway News: आपका रेल टिकट कंफर्म हुआ या नहीं? इस आसान तरीके से जानें अपना पीएनआर स्टेटस
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर पोस्टिड सीआरएस मनोज वर्मा बताते हैं कि अक्सर लोगों के फोन या वे यात्री खुद बार− बार पीएनआर स्टेटस चैक करवाने के लिए स्टेशन तक आते हैं। जबकि घर बैठे आसानी से यात्री अपना पीएनआर स्टेटस चैक कर सकते हैं।
जानिए क्या होता है पीएनआर
पीएनआर का मतलब होता है पैसेंजर नेम रिकॉर्ड। यह 10 आंकड़ों वाला नंबर है। भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए पीएनआर स्टेटस की जांच हो सकती है। रेलवे में व्यवस्था है कि अगर आपको वेटिंग टिकट मिला है तो आप पीएनआर की स्थिति जान सकते हैं। ऐसा नहीं है कि कंफर्म टिकट वाले पीएनआर नंबर के जरिए रिज़र्वेशन स्थिति नहीं जांच सकते। लेकिन ऐसा करना समय बर्बाद करना ही कहलाएगा।
इस तरह करें स्टेटस चैक
भारतीय रेलवे की वेबसाइट Indianrail.gov.in पर जाकर आप पीएनआर स्टेटस की जांच कर सकते हैं। यह आधिकारिक वेबसाइट है इसलिए आप यहां पर मिलने वाली जानकारियों पर पूरी तरह से भरोसा करें। अगर आपने आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कराई है तो आप यहां से भी पीएनआर स्थिति जान पाएंगे। आपको लॉगइन करना है, फिर बुक्ड टिकट हिस्ट्री में जाना है। यहां पर उस टिकट को चुन लें जो वेटिंग है। उसके बाद आपको गेट पीएनआर स्टेटस पर क्लिक करना होगा। अब एक पॉप अप खुलेगा जिसमें पीएनआर की स्थिति मौजूद होगी।
ट्रेन टिकट वेटिंग लिस्ट इन्क्वारी
ये तो आधिकारिक वेबसाइट थी। कुछ वेबसाइट रेलवे के सर्वर के डेटा की मदद से पीएनआर का स्टेटस भी बताते हैं। आप चाहें तो railyatri.in, checkpnrstatusirctc.in, trainspnrstatus.com और confirmtkt.com जैसी वेबसाइटों से भी इसकी जांच कर सकते हैं। मज़ेदार बात यह है कि इनमें से कुछ वेबसाइट वेटलिस्ट टिकट के कंफर्म होने की संभावनाओं के बारे में भी बताती हैं। जब टिकट कंफर्म ना हो तो उम्मीदों का खेल और भी मज़ेदार हो जाता है।
पीएनआर की स्थिति जानें फोन कॉल से
आप चाहें तो अपने मोबाइल से 139 नंबर पर कॉल करके पीएनआर स्टेटस जान सकते हैं, बस आपको आईवीआर द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करना होगा। संभव है कि आपको इस नंबर पर कॉल लगाने से पहले अपने शहर का एसटीडी कोड आगे इस्तेमाल करना पड़े, जैसे कि दिल्ली के लिए 011।
एसएमएस
आप अपने मोबाइल में PNR {पीएनआर नंबर} लिखने के बाद 5888 या 139 या 5676747 या 57886 पर एसएमएस भेज सकते हैं। इसके बाद आपको एसएमएस मिलेगा जिसमें पीएनआर स्टेटस की जानकारी मौजूद होगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments