Anti-Encroachment Drive Update: मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने का विरोध, पथराव भी हुआ; हिरासत में लिए गए AAP विधायक अमानतुल्लाह खान
नई दिल्ली, NOI : मदनपुर खादर समेत दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में अतिक्रमण और अवैध निर्माण के खिलाफ दक्षिण दिल्ली नगर निगम का बुलडोजर गरज रहा है। प्रेमनगर और विष्णु गार्डन के चांद नगर में भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। वहीं, मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल हो गया।
यहां पर जुटी भीड़ ने पहले तो दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारे लगाए फिर दक्षिण दिल्ली नगर निगम की टीम पर पथराव कर दिया। वहीं, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध कर रही स्थानीय जनता की अगुवाई कर रहे AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मौके पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मदनपुर खादर में SDMC की कार्रवाई अवैध है। इस दौरान लोगों ने दिल्ली पुलिस के साथ एमसीडी के खिलाफ भी नारेबाजी की।
इस मौके पर अमानतुल्लाह खान ने कहा कि अगर मेरे गिरफ्तार होने से लोगों के मकान बचते हों तो मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। पुलिस ने कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब होने की आशंका जताते हुए अमानतुल्लाह खान को हिरासत में लिया है। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ से दिल्ली पुलिस ने नारेबाजी न करने की अपील की, लेकिन अमानतुल्लाह खान के आने के बाद प्रदर्शन तेज हो गया और लोगों ने काफी देर तक दिल्ली पुलिस हाय-हाय के नारे लगाए।
गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के बुलडोजर अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कहर बनकर गरज रहे हैं। अधिकारियों का इशारा मिलते ही बुलडोजरों के जरिये अवैध निर्माण ढहाए जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अवैध निर्माण के खिलाफ दिल्ली MCD के बुलडोजर गरज रहे हैं। जागरण संवाददाता के मुताबिक, उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बृहस्पतिवार को रोहिणी के केएन काटजू मार्ग पर अतिक्रमण पर बुलडोडर चलाया। दिनभर आसपास के इलाकों में बुलडोजर कार्रवाई करेगा।
वहीं, दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने बृहस्पतिवार को मदनरपुर खादर में अतिक्रमण हटाया तो अवैध निर्माण गिराया, इस दौरान कुछ लोगों ने दिल्ली पुलिस हाय-हाय के नारे भी लगाए। वहीं, मदरपुर खादर में अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।
मदनपुर खादर के अलावा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा विष्णु गार्डन के चांद नगर में भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया।
वहीं, इससे पहले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने बुधवार को साउथ व सेंट्रल जोन के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। निगम ने छतरपुर और लोधी रोड के मेहरचंद मार्केट में सड़कों व फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। निगम ने दुकानों के बाहर अवैध रूप से सरकारी भूमि पर बनाए गए ढांचों को ध्वस्त किया व अवैध होर्डिंग्स हटाई। निगम की टीम ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। मेहरचंद मार्केट से निगम ने अस्थायी ढांचों को ध्वस्त किया और कुर्सी, मेज, बेंच के साथ ही फूड स्टाल जब्त किए। इस तरह यहां करीब 1.2 किमी तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यहां से दो वाहनों को और 25 वस्तुओं को जब्त किया गया। हालांकि यहां पर निगम कर्मियों ने सड़क के एक ओर से अतिक्रमण हटाया लेकिन दूसरी तरफ फुटपाथ पर अवैध तरीके से लगे फूड काउंटरों को नहीं हटाया।
दक्षिणी जोन के छतरपुर, आया नगर, घिटोरनी आदि में कार्रवाई करते हुए लगभग 6000 मीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया और अवैध ढांचों को ध्वस्त किया गया। यहां से 21 वस्तुओं जब्त किया गया है।
साउथ जोन के चेयरमैन सुभाष भड़ाना ने बताया कि निगम अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है ताकि आम लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो। अभियान के तहत फुटपाथों, सड़कों व सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा रहा है।
जिन-जिन जगहों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है उन जगहों पर दोबारा अतिक्रमण न हो, निगम यह भी ध्यान रखेगा। सुभाष भड़ाना ने बताया कि फुटपाथों से अतिक्रमण हट जाने से पैदल चलने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। वहीं, सड़कों से अतिक्रमण हटने से वाहन चालकों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments