गाजियाबाद, NOI :  साइबर सेल द्वारा सोने के आनलाइन कारोबार में निवेश कर पैसा दोगुना करने का झांसा देकर हजारों लोगों से 100 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के पर्दाफाश के बाद अब पुलिस अन्ना ली नाम के आरोपित की तलाश में जुटी है। पुलिस जांच में आया है कि अन्ना ली गोल्ड एनालिस्ट बनकर ठगी का शिकार होने वाले लोगों को मोटे मुनाफे का लालच देकर उन्हें झांसे में लेता था और गिरोह के अन्य आरोपित ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।
वहीं पुलिस गिरोह के सरगना समेत अन्य फरार आरोपितों की तलाश में भी जुटी है। मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के एएलटी सेंटर निवासी दीपेंद्र कुमार सिंघल के साथ भी ठगों ने इसी प्रकार ठगी की थी। दीपेंद्र की शिकायत पर ही पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है। दीपेंद्र के पास अन्ना ली नाम के आरोपित का फोन आया था और उसने अपने को गोल्ड एनालिस्ट बताते हुए डाट गोल्ड एप के जरिये सोने के कारोबार में निवेश कर मोटा लाभ होने का झांसा दिया था।

मुख्यालय से मांगी गई जानकारी

साइबर सेल प्रभारी सुमित कुमार का कहना है कि मामला सामने आने के बाद वाट्सएप मुख्यालय से अन्ना ली के बारे में जानकारी मांगी गई थी, लेकिन मुख्यालय ने यह जानकारी नहीं दी थी। अब तीन आरोपितों के पकड़े जाने के बाद मुख्यालय के साथ जानकारी साझा की गई है और अन्ना ली के बारे में जानकारी मांगी गई है।

साइबर ठगों से बचने का जागरूकता बड़ा हथियार

साइबर सेल में आ रही शिकायतों में पिछले कुछ समय में बुजुर्ग लोग व महिलाओं के साथ ठगी की वारदात बढ़ी हैं। बुजुर्ग लोगों में सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या अधिक है। लगातार हो रहे साइबर अपराध के बाद भी लोग इससे सबक नहीं ले रहे हैं। साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि जागरूकता ही साइबर अपराधियों से बचने का सबसे बड़ा हथियार है। ऐसे में जरूरी है कि किसी अनजान व्यक्ति से निजी जानकारी साझा न करें और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

अभय कुमार मिश्र, नोडल अधिकारी साइबर सेल एवं सीओ इंदिरापुरम का कहना है कि मामले में फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने के लिए सबसे बड़ा हथियार है। किसी से अपनी निजी जानकारी साझा न करें।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement