पटना, NOI :  राज्‍यसभा की खाली सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव (Biennial Elections ) कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। बिहार की पांच सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होगा। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commssion of India) के अनुसार बिहार की पांच समेत देशभर की 57 सीटों के लिए चुनाव होना है। बिहार में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री डा. मीसा भारती, गोपाल नारायण सिंह, सतीश चंद्र दुबे एवं शरद यादव का कार्यकाल  21 जून 2022 से एक अगस्‍त 2022 के बीच समाप्‍त होने जा रहा है। गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव की सीट 04-12-2017 से ही रिक्‍त है। 

24 को जारी होगी अध‍िसूचना 

निर्वाचन आयोग के अनुसार 24 मई 2022 को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही नामांकन का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई 2022 है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 01 जून 2022 को की जाएगी। उम्‍मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 03 जून 2022 को है। मतदान 10 जून को होगा। जानकारी दी गई कि सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। उसी दिन शाम पांच बजे मतों की गिनती होगी। 

बिहार के लिए अहम हैं ये सीटें 

बिहार की ये सभी सीटें सियासत के दृष्टिकोण से काफी अहम मानी जा रही हैं। केंद्रीय मंत्रालय में जदयू के एकमात्र प्रतिनिधि आरसीपी सिंह का कार्यकाल जुलाई में पूरा हो जाएगा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री डा. मीसा भारती के साथ ही भाजपा के दो सदस्‍य गोपाल नारायण सिंह और सतीश चंद्र दुबे भी अपना कार्यकाल पूरा कर लेंगे। वहीं शरद यादव की बात करें तो राज्‍यसभा में संसदीय दल के तत्‍कालीन नेता और वर्तमान में केंद्रीय इस्‍पात मंंत्री आरसीपी सिंह की अनुशंसा पर सदस्‍यता से अयोग्‍य घोषित कर दिया गया था। इस कारण चार दिसंबर 2017 से ही वह पद रिक्‍त था। 

बता दें कि जदयू के राज्‍यसभा सदस्‍य किंग महेंद्र के निधन से रिक्‍त एक सीट के लिए भी चुनाव होने जा रहा है। निर्वाचन आयोग के अनुसार 30 मई को मतदान होगा। इसकी अधिसूचना 12 मई को जारी होगी। नामांकन की तिथि 19 मई तक है। नामांकन पत्रों की स्‍क्रूटनी 20 मई को और नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 मई है। मतदान के दिन 30 मई को ही मतों की गिनती भी होगी। किंग महेंद्र का निधन पिछले वर्ष दिसंबर में हो गया था। वे 1985 से लगातार राज्‍यसभा सदस्‍य रहे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement