NOI :  पानीपत थर्मल बाईपास पर अचानक खेतों में गेंहू के फांस में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि तेजी से फैलते हुए पास की दुकान में तक पहुंच गई। दुकानों में आग लगने से दुकानदारों में हड़कंप मच गई। दुकानदारों में आनन-फानन में अपना समान बाहर निकाल कर सड़क पर रख दिया। दुकानों के अंदर गैस सिलेंडर रखे थे। इनको सबसे पहले बाहर निकाला गया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

थर्मल व पानीपत से पहुंची फायर की गाड़ी

आग लगते ही दुकानदारों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। आग अधिक होने के कारण दुकानदारों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना पाकर दमकल की एक गाड़ी थर्मल प्लांट से तुरंत पहुंच गई व एक गाड़ी पानीपत से आयी। दोनों गाड़ीयों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दुकानदारों ने समान बाहर निकाल सड़क पर रखा

थर्मल बाईपास चौक पर मुख्य असंध रोड के नजदीक लगभग 20 दुकानदार लकड़ी के खोखे में दुकान चलाते हैं। आग लगते ही दुकानदार अपने स्तर पर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। वहीं कई दुकानों के अंदर गैस सिलेंडर भी रखे थे। दुकानदारों ने आनन-फानन में दुकानों के अंदर रखे गैस सिलेंडर व अन्य सामान बाहर निकालकर मुख्य असंध रोड पर रख दिया। जिससे कुछ समय के लिए मुख्य असंध रोड पर जाम की स्थिति बन गई।

बाल काट रहा था नाई, दौड़ कर बचाई जान

थर्मल बाईपास पर नाई की दुकान चलाने वाला जिले सिंह आगजनी के समय अपने लकड़ी के खोखे में एक युवक के बाल काट रहा था। अचानक आग लगी तो वह सब कुछ अंदर छोड़ कर भाग निकला। उसने दौड़ कर जान बचाई। जबकि उसकी दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।

वहीं फल-फ्रूट की दुकान चलाने वाले लाल बाबू का लकड़ी का खोखा, फ्रूट, फ्रूट रखने की प्लास्टिक किक्रेट व अन्य सामान जलकर राख हो गया। सब्जी की दुकान चलाने वाले अभिषेक लकड़ी का खोखा व सब्जी जल गई।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement