कानपुर : रिश्वत में तीन हजार रुपए में घटा होने की बात बोलने का वीडियो वायरल, इंदिरानगर चौकी प्रभारी निलंबित
कानपुर, NOI :- इंदिरा नगर चौकी प्रभारी यशपाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है। एक विवेचना को लेकर लेनदेन की बात करते हुए उनका एक एक वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था।
इंटरनेट मीडिया पर शुक्रवार को एक ढाई मिनट का वीडियो वायरल हुआ। इसमें चौकी प्रभारी तीन हजार रुपए मिलने पर घाटा होने की बात कहते हुए देखे जा रहे हैं। हालांकि दावा किया गया कि उन्होंने तीन हजार रुपये लेकर अपनी पर्स में रखे। मगर, वीडियो देखने के बाद ऐसा नहीं दिख रहा है। अपनी जेब में हाथ डालने के बाद वह पर्स में कुछ रखते दिखाई पड़ रहे हैं। दारोगा के मुताबिक पान मसाले की पुड़िया उन्होंने पर्स में रखी थी। एक शिकायत पर कुछ लोग उनसे मिलने आए थे और लेनदेन की बात करने लगे। जागरण डॉट कॉम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने बताया कि वीडियो में लेनदेन की बात हो रही है, जिसकी वजह से दारोगा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। मामले की जांच एसीपी कल्याणपुर को दी गई है।
पर्दे के पीछे यह है मामला : सूत्रों के मुताबिक पोर्टल संचालकों की ओर से इंदिरानगर में वैश्यावृत्ति से संबंधित एक खबर इंटरनेट पर वायरल हुई। इस पर चौकी प्रभारी ने दूसरे पक्ष से मिलकर पोस्ट वायरल करने वालों के खिलाफ तहरीर ले ली। जवाब में पोस्ट वायरल करने वालों ने इस मामले की जांच के नाम पर लेनदेन की बात की और दारोगा का वीडियो बना लिया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments