Yogi Government 2.0 Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र 23 से, 26 को बजट पेश करेगी योगी आदित्यनाथ सरकार
लखनऊ, NOI :- उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला विधानमंडल बजट सत्र 23 मई से होगा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने 31 मई तक प्रस्तावित इस विधानमंडल बजट सत्र का तिथि वार कार्यक्रम शनिवार को स्वीकृत किया।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला विधानमंडल बजट सत्र 23 मई से प्रारंभ होगा। इस सत्र के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार 26 मई को अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी। विधानसभा सचिवालय ने 23 मई से शुरू होने वाले बजट सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया है। शनिवार को विधानसभा सचिवालय के जारी कार्यक्रम के अनुसार, बजट सत्र के पहले दिन 23 मई को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सदनों के समक्ष अभिभाषण पेश करेंगी। इसके बाद 24 व 25 मई को अभिभाषण पर चर्चा होगी। 26 मई को बजट पेश किया जाएगा।
माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ सरकार का बजट 5.6 लाख करोड़ तक का हो सकता है। योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 का यह बजट किसान, युवा, महिलाओं और बुजुर्गों के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 का आगामी बजट सुशासन, सुरक्षा और विकास पर आधारित होगा। इसमें महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान, किसानों की आमदनी बढ़ाने, शिक्षा के प्रसार तथा युवाओं को रोजगार देने में खास फोकस किया गया है। योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आगामी बजट संकल्प पत्र पर आधारित होगा। जिसमें किसानों को सिंचाई के लिए निशुल्क बिजली, उज्जवला योजना के तहत होली और दीपावली पर दो मुफ्त सिलेंडर जैसे सौगात मिल सकती है। यह भाजपा के चुनावी संकल्प पत्र की पहली घोषणा थी।
योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की भी व्यवस्था कर सकती है। इसके अलावा छुट्टा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने के लिए भी सरकार बजट में प्रावधान कर सकती है। योगी आदित्यनाथ सरकार का इसके अलावा प्राकृतिक खेती, मेगा फ़ूड पार्क की स्थापना पर भी फोकस रहेगा ताकि कृषि उपज की मांग में भी स्थायी वृद्धि हो सके।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments