NOI :  बाबा फरीद यूनिर्वसिटी आफ हेल्थ साइंस (फरीदकोट) में खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए खुद उप कुलपति डा. राज बहादुर ने पहलकदमी की है। इस काम के लिए उन्होंने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। उन्होंने उनके समक्ष यूनिवर्टिसटी की ओर संचालित गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कालेज परिसर में पढ़ रहे तमाता छात्रों के लिए इनडोर स्टेडियम की मांग उठाई। 

उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कालेज व अस्पताल बाबा फरीद यूनिर्वसिटी के अंतर्गत संचालित होता है। इस परिसर में मेडिकल कालेज के अलावा नर्सिंग कालेज, फार्मेसी व फिजियोथेरेपी कालेज भी हैं। चारों कालेजों में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न कोर्साें के विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। फिर भी अब तक इन विद्यार्थियों के खेलने के लिए एक भी इनडोर स्टेडियम नहीं है।

इनडोर स्टेडियम के लिए 7.22 करोड़ का प्रस्ताव सौंपा

ऐसे में यूनिर्वसिटी ने सरहदी सूबे के सरहदी हिस्से के लिए एक इंडोर स्टेडियम की मांग खेलाे इंडिया स्कीम के तहत की है। इसके लिए मांगपत्र के साथ कागजी औपचारिकताएं भी पूरी करके वीसी ने खेल मंत्री को सौंपी हैं। इनडोर स्टेडियम के लिए 7.22 करोड़ रुपये का प्रपोजल भी सौंपा गया है।

वीसी बोले- जीवन में खेल अहम

खेल मंत्री से मिलने के बाद नई दिल्ली से दैनिक जागरण के साथ फोन पर बात करते हुए वाइस चांसलर डा. राज बहादुर ने बताया कि उनकी मुलाकात बेहद ही अच्छे माहौल में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ हुई है, उन्होंने बाबा फरीद यूनिर्वसिटी के गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कालेज के लिए इनडोर स्टेडियम की मांग से खेल मंत्री को अवगत करवा दिया है। डा. राज बहादुर ने बताया कि खेल का जीवन में बहुत ही अहम योगदान है, यह शरीर को ही फिट नहीं रखता बल्कि मानसिक रूप से भी स्वास्थ्य रखता है। उन्हें इनडोर स्टेडियम की सौगात जल्द खेल मंत्रालय से मिलने की आशा है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement