जुलाई पड़ेगी आपकी जेब पर भारी, आज से अमूल दूध, LPG सिलेंडर महंगा; बैंक सर्विस चार्ज भी बढ़ा
LPG सिलेंडर फिर हुआ महंगा
रसोई गैस (LPG) सिलेंडर के दाम बढ़ने से ग्राहकों को तगड़ा झटका लगा है। Indian oil ने दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1 जुलाई 2021 से बढ़ा दी है। कंपनी ने एक सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपये का इजाफा करने का एलान किया है। ऐसे में 809 रुपये में मिलने वाला सिलेंडर अब 834.50 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही 19 किलोग्राम के कमर्शियल सिलेंडर के रेट भी 1 जुलाई 2021 से बढ़ गए हैं। इसकी कीमत में 76.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। अब यह 1550 रुपये में मिलेगा।
बैंक का सर्विस चार्ज भी बढ़ा
आज से बैंक का सर्विस चार्ज भी बढ़ रहा है। देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ने कहा है कि आज यानि 1 जुलाई 2021 से बैंक के खाताधारकों के लिए नए सर्विस चार्ज लागू होंगे। चार्ज में बदलाव एटीएम विड्राल, चेक बुक, मनी ट्रांसफर और दूसरे ट्रांजैक्शन में होगा। स्टेट बैंक ने इन खातों को न्यूनतम बैलेंस के जंजाल से फ्री रखा है। यानि मिनिमम बैलेंस जीरो रहेगा। बता दें कि अभी खाताधारकों को एक Rupay एटीएम कम डेबिट कार्ड मिलता है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments