नई दिल्ली, NOI :- IPL Points table: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में लगभग सभी टीमों ने 12 या इससे अधिक मैच खेल लिए हैं। 10 टीमों के बीच चल रही एक ट्राफी पाने की जंग अब धीरे धीरे और भी रोमांचक हो रही है। अब टाप चार की तस्वीर थोड़ी थोड़ी साफ होती नजर आ रही है। गुजरात, लखनऊ और राजस्थान की टीमें टाप 4 में बनी हुई है।

गुजरात की टीम 20 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के टाप पर है। इस सीजन में वो प्लेआफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। दूसरे नंबर पर 16 अंकों के साथ राजस्थान की टीम है। नेट रन रेट के आधार पर लखनऊ की टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई है। दिल्ली ने पंजाब को 17 रनों से हराकर पहली बार टाप चार में एंट्री मारी है और अपने प्लेआफ की उम्मीदों को और मजबूत किया है। 

5वें नंबर पर रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम है जिसके पास फिलहाल 14 अंक है और अभी उसे एक और मैच खेलना है। उस मैच में उसे बड़ी जीत की दरकार होगी। छठे नंबर पर कोलकाता की टीम है जो लगभग प्लेआफ की रेस से बाहर हो चुकी है फिलहाल उसके पास 12 अंक हैं। लगातार 2 हार के बाद पंजाब की टीम 7वें नंबर पर खिसक गई है। फिलहाल टीम के पास 13 मैचों में 12 अंक हैं। 

jagran

लगातर 5 हार झेलकर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 8वें नंबर पर खिसक गई है। मुंबई के खिलाफ हार उसे प्लेआफ की रेस से बाहर कर सकती है। 

9वें और 10वें नंबर पर क्रमश: चेन्नई और मुंबई की टीमें हैं। चेन्नई 13 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर 9वें नंबर पर जबकि मुंबई की टीम 12 मैचों में 6 अंकों के साथ 10वें नंबर पर है। पहली बार ऐसा हुआ है कि प्लेआफ में चेन्नई और मुंबई की टीमें नहीं हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement