Indian Railways News: कानपुर सेट्रल से कई ट्रेन निरस्त, इन गाड़ियों के बदले गए मार्ग
कानपुर, NOI :- रेलवे द्वारा गोंडा स्टेशन पर कराए जा रहे यार्ड रीमाडलिंग कार्य के चलते कई ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन किया गया है।
गाड़ियों का प्रारंभिक स्टेशन से निरस्तीकरण
- छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस (22531/22532) 30 मई ,3, 6 और 8 जून
- बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (22921) 22, 29 मई और 5 जून को निरस्त रहेगी। वहीं गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनल (22922) 24 व 31 मई और 7 जून को निरस्त रहेगी
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
- गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065/15066) प्रारम्भिक स्टेशन से 17 से 31 मई तक अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के रास्ते चलेगी। खलीलाबाद , बस्ती पर ठहराव अंकित समय पर होगा।
- बांद्रा (ट.)-गोरखपुर एक्सप्रेस (15068) प्रारम्भिक स्टेशन से प्रभावी तिथि 20 और 27 मई को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के रास्ते चलेगी और बस्ती व खलीलाबाद पर ठहराव अंकित समय पर होगा।
- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस (11080) प्रारंभिक स्टेशन से 21, 28 मई और 4 जून को को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के रास्ते चलेगी और खलीलाबाद , बस्ती पर ठहराव अंकित समय पर होगा।
- लोकमान्य तिलक (ट.)-गोरखपुर एक्सप्रेस (11079) प्रारंभिक स्टेशन से 19, 26 मई औश्र 2 जून को अपने निश्चित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया गोंडा-बस्ती-गोरखपुर के रास्ते चलेगी बस्ती ,खलीलाबाद पर ठहराव अंकित समय पर होगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments