Paper Leak Case Agra: आगरा कालेज से पेपर लीक कांड में अछनेरा के एक परीक्षा केंद्र पर टिकी आगरा पुलिस के शक की सुई
आगरा, NOI :- आगरा कालेज से पेपर लीक मामले में अब पुलिस की जांच का दायरा कम होता जा रहा है। अब तक नोडल सेंटर पर चल रही शक की सुई देहात के एक परीक्षा केंद्र पर टिक गई है। इस परीक्षा केंद्र से जुड़े जिम्मेदार भूमिगत हो गए हैं। पुलिस के बुलाने वे अभी तक नहीं आए। इसके बाद पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है। आशंका है कि इसी परीक्षा केंद्र से वाट्सएप पर पेपर लीक हुआ था। दूसरी बार पेपर लीक मामले में लोहामंडी थाने में अलग मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
आगरा कालेज के बाहर बुधवार को बीएससी तृतीय वर्ष जंतु विज्ञान और गणित की परीक्षा से पहले कुछ छात्रों के वाट्सएप पर पेपर पहुंच गया था। कालेज के प्रोक्टोरियल बोर्ड की पकड़ में मामला आने के बाद पुलिस बुला ली गई। इसके बाद लोहामंडी थाने में इस मामले में परीक्षा अधिनियम व आइटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया।पुलिस ने करीब 25 से 30 छात्र-छात्राओं के मोबाइल कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। छात्र-छात्राओं के मोबाइल पर परीक्षा से 25 से 50 मिनट पहले पेपर पहुंचा था। पूछताछ में भी सभी ने ये बात स्वीकार की।पहले माना जा रहा था कि नोडल सेंटर से पेपर लीक हुआ था।
मगर, पुलिस की छानबीन के बाद अब अछनेरा क्षेत्र का एक परीक्षा केंद्र शक के दायरे में आ गया है। पुलिस ने यहां के शिक्षक और अन्य जिम्मेदार लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया। मगर, वे भूमिगत हो गए हैं। इससे उन पर शक और गहरा गया है। पुलिस अब सभी की तलाश कर रही है। शनिवार को फिर आगरा कालेज में कुछ छात्र-छात्राओं के वाट्सएप पर परीक्षा से पहले पेपर पहुंचा था। इस मामले में प्रोक्टोरियल बोर्ड के हेड डा. केशव की ओर से रविवार को लोहामंडी थाने में तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि उनकी तहरीर के आधार पर रविवार रात को परीक्षा अधिनियम व आइटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments