अकबरनगर NOI :  इन दिनों अकबरनगर सहित दर्जनों गांवों की सुरक्षा राम भरोसे है। गांव में कहीं घटना घटित होती है तो पुलिस भाड़े की गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंचती है। अपराधियों को जेल भेजने से पूर्व कोरोना जांच के लिए रेफरल अस्पताल आटो से ले जाती है। पुलिसकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय पुलिस नगर पंचायत अकबरनगर सहित तीन पंचायतों की देखरेख करती है। इतने एरिया की कुल आबादी 31 हजार के आसपास है

अकबरनगर थाने में गश्ती के लिए मौजूद एक बोलेरो व एक जीप है। बोलेरो में खराबी आने के कारण वह एक महीने से अधिक सड़क किनारे में धूल फांक रही है। वहीं, जीप की स्थिति पहले से ही खराब थी। कई बार उसे दुरुस्त कराकर चलने लायक बनाया गया। लेकिन पिछले 10 दिनों वह भी खराब होकर सड़क किनारे लग गई। दोनों गाडिय़ों की दिशा व दशा ठीक नहीं है।

जीप से गश्ती करने के दौरान बारिश के दिनों में उसके बोनट से धुआं निकलने लगता है। साथ ही कई बार स्टार्ट नहीं होने के कारण पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर स्टार्ट किया है। गाड़ी की सीट से लेकर इंजन व पहिए तक दयनीय स्थिति में हैैं। मगर इस ओर न तो जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही स्थानीय पुलिस को इसकी फिक्र है। अब ऐसे में लोगों की सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने में सवाल उठना लाजिमी है। गाड़ी नहीं रहने के कारण पुलिस को आटो से गश्ती करने की नौबत आ गई थी।

अपराधियों का पीछा करने में खुद हांफ गई जीप 

अकबरनगर थाना की गाड़ी अपराधियों का पीछा करने में खुद हांफ जाती है। आटो पर गश्ती करते तस्वीर ने एक बार फिर सरकार व पुलिस प्रशासन की हवा-हवाई बातों की पोल खोल दी है। जिन पुलिसकर्मियों पर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है वह असुरक्षित और जर्जर वाहन से गश्ती करने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में अगर कभी आपातकाल सूचना पर पुलिस निकले और गाड़ी खराब हो जाए तो यह सोचने वाली बात है कि आखिर उस समय क्या होगा।

आटो से गश्ती के बाद जिला से मिला ट्रैफिक मोबाइल वैन 

भाड़े के आटो से रात में गश्ती करने के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली। इसके बाद आनन फानन में ट्रैफिक व्यवस्था में लगे वाहन को अकबरनगर थाना को समर्पित कर दिया गया ताकि गश्ती के दौरान कोई मुसीबत न आए। मगर अकबरनगर थाने की नई बोलेरो व जीप की मरम्मत कराने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है। चाहे वह सड़क किनारे पड़ी रहकर एकदम बेकार ही क्यों न हो जाय। फिलहाल जिला से मिले ट्रैफिक मोबाइल वैन से इलाके की गश्ती हो रही है।

गाड़ी को ठीक कराने को लेकर वरीय अधिकारियों से पहल की जाएगी। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। -डा. गौरव कुमार, डीएसपी, विधि व्यवस्था 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement