LPG Prices Hike: महंगाई में एक और झटका, रसोई गैस के दाम बढ़ें, जानें कितना महंगा हुआ
पानीपत, NOI : महंगाई ने एक और झटका दिया है। फिर से गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में इस महीने दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। 19 मई को साढ़े तीन रुपये की बढ़ोतरी हुई। साथ ही कामर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ गए।
गुरुवार को 14.2 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर में 3.50 रुपये और 19 किलोग्राम वाला कामर्शियल में आठ रुपये मंहगा हुआ। हरियाणा में घरेलू सिलेंडरों की कीमतें एक हजार पार हो चुकी है। मई में कंपनियों ने दूसरी बार गैस के दामों में इजाफा किया है। हरियाणा के अलग-अलग शहर में भी कीमतों में असर पड़ा है।
करनाल में होम डिलीवरी में 1043 रुपये तक पहुंचा सिलेंडर
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार इजाफा होने से लोग आहत हो रहे हैं। सिलेंडर के दाम बढ़ते हुए करनाल जिले में 1013 रुपये तक पहुंच चुके हैं। जबकि होम डिलीवरी के 30 रुपये अतिरिक्त वसूल किए जाते हैं। इस तरह घर तक पहुंचते हुए सिलेंडर की कीमत 1043 रुपये तक पहुंच जाती हैं।
जींद में 1011.50 रुपये पहुंची कीमत
जींद में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1011.50 रुपये तक पहुंच चुके हैं। पहले रेट 1008 रुपये थे। 3.50 रुपये रेट बढ़े हैं।
कुरुक्षेत्र में 1012.50 रुपये
कुरुक्षेत्र में भी जनता पर महंगाई की मार पड़ी है। कुरुक्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1012.50 रुपये पहुंच गए हैं। जबकि पहले 1009 रुपये थे।
यमुनानगर में 1029.50 पहुंची कीमत
यमुनानगर में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1029.50 रुपये पहुंच गए हैं। पहले कीमत 1027.50 रुपये थी।
लोगों में रोष
शहरवासी मनीष खोसला का कहना है कि सिलेंडर के लगातार बढ़ते दाम सहित अन्य चीजों पर भी महंगाई का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसके चलते घरेलू बजट गड़बड़ा रहा है।
अधिवक्ता गौरव जज का कहना है कि सरकार को आम आदमी को राहत देते हुए सिलेंडर के दाम कम करने चाहिए।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments