नई दिल्ली, NOI :-  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 70वें मुकाबले के बाद इस सीजन प्लेआफ में खेलने वाली चारों टीमों पर फैसला हो जाएगा। गुजरात, राजस्थान और लखनऊ की टीमें पहले ही प्लेआफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। अब सिर्फ एक ही जगह खाली है जिसके लिए बैंगलोर और दिल्ली की टीम के बीच मुकाबला है। आज का मुकाबले के बाद यह तय हो जाएगा कि वो आखिरी स्थान पर किसका कब्जा होता है।

नए सीजन में 10 टीमों के साथ खेले जा रहे टूर्नामेंट में अब महज दो लीग मुकाबले बचे हैं। इसमें से रविवार को खेला जाने वाला मुकाबला डेड रबर है क्योंकि पंजाब और हैदराबाद की टीमों में से जिसे भी जीत मिलेगी वह 14 अंकों तक ही पहुंच पाएगी। प्लेआफ में पहुंचने के लिए अब इतने अंकों से काम नहीं बनने वाला क्योंकि दिल्ली और बैंगलोर की टीमों के बीच टक्कर 16 अंकों तक पहुंचकर अपनी जगह पक्की करने की हो रही है।

दिल्ली जीती को क्या होगा बैंगलोर का

इस वक्त बैंगलोर की टीम के पास 8 जीत के बाद 16 अंक हैं और वह प्लेआफ की रेस में बनी हुई है। आज शाम दिल्ली की टीम को मुंबई के खिलाफ खेलना है और इस मैच का नतीजा तय करेगा कि वो आखिरी प्लेआफ की टीम कौन सी होगी। अगर जो दिल्ली यहां जीत हासिल करने में कामयाब हो जाती है तो फिर वह सीधा प्लेआफ में जगह पक्की कर लेगी और बैंगलोर की टीम बाहर हो जाएगी। दिल्ली और बैंगलोर की टीमें 16-16 अंकों पर रहती है तो फिर नेट रन रेट के आधार पर रिषभ पंत की कप्तानी वाली टीम आगे बढ़ जाएगी।

बैंगलोर की उम्मीदें कायम

प्लेआफ में पहुंचने के लिए जरूरी काम बैंगलोर ने गुजरात की टीम के खिलाफ जीत हासिल करके कर लिया था। वैसे यह मैच उसके प्लेआफ में पहुंचने की पूरी गारंटी लेकर नहीं आई क्योंकि जिस अंतर से जीत हासिल कर नेट रन रेट में सुधार करना था वो टीम के नहीं मिल पाई। अब अगर दिल्ली की टीम को मुंबई के खिलाफ हार मिलती है तभी बैंगलोर को प्लेआफ का टिकट मिल पाएगा। अगर जो दिल्ली ने जीत दर्ज कर ली तो फिर बैंगलोर -0.253 रन रेन रेट की वजह से बाहर हो जाएगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement