RCB vs RR Qualifier 2: क्वालीफायर 2 के मुकाबले में आमने-सामने होंगे हसरंगा और चहल, इन दोनों पर निर्भर करेगा किस टीम को मिलेगी फाइनल में जगह
फिलहाल पर्पल कैप की रेस में चहल 26 विकटों के साथ टाप पर बने हैं लेकिन हसरंगा उनसे केवल 1 विकेट पीछे 25 विकटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अहमदाबाद की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी-बहुत मदद मिलती है ऐसे में इन दो गेंदबाजों के ऊपर निर्भर करेगा कि कौन सी टीम आगे का रास्ता तय करेगी और गुजरात के खिलाफ फाइनल मैच में खेलेगी।
इस लीग में हसरंगा की इकोनामी चहल की तुलना में ज्यादा अच्छी रही है। हसरंगा ने पूरे सीजन 7.62 की इकोनामी से गेंदबाजी की है तो चहल ने 7.70 की इकोनामी से गेंदबाजी की है। दोनों ने एक-एक बार इस लीग में 5 विकेट झटके हैं। यहां भी हसरंगा का रिकार्ड चहल से बेहतर है। चहल ने 40 रन देकर 5 विकेट लिया था तो हसरंगा ने केवल 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं।
संजू सैमसन पर भारी पड़े हैं हसरंगा-
दोनों अब तक 6 मैच में एक-दूसरे के सामने आए है जहां बाजी हसरंगा के हाथ लगी है और 5 बार उन्होंने सैमसन को आउट किया है जबकि उनके खिलाफ सैमसन का औसत 3 रन है।
दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल की बात करें तो पहले वो आरसीबी में ही थे और इस कारण उन्होंने विराट कोहली के सामने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है।
इस मैच में दोनों गेंदबाज बना सकते हैं रिकार्ड-
इस मैच में दोनों गेंदबाजों के पास रिकार्ड बनाने का मौका है। चहल एक विकेट लेते ही एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर से आगे निकल जाएंगे तो वहीं 1 विकेट लेते ही हसरंगा इमरान ताहिर की बराबरी कर लेंगे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments