नई दिल्ली,NOI टेक डेस्क। Nokia 105 4G फोन की कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के कई हफ्तोंNokia 105 4G की कीमत CNY 229 (करीब 2,600 रुपये) है। फोन को चीन में ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। जबकि इसकी शिपिंग 5 जुलाई से शुरू होगी। प्री-बुकिंग वाले ग्राहक CNY 199 (करीब 2,300 रुपये) में फोन खरीद पाएंगे। हालांक Nokia 105 4G फोन भारत में कब आएगा। इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Nokia 105 4G के स्पेसिफिकेशन्स

फोन ड्यूल सिम (Nano) सपोर्ट के साथ आएगा। Nokia 105 4G में एक 1. इंच की QQVGA कलर डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 120x160 पिक्सल होगा। फोन Unisoc T107 SoC प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 128MB की रैम और 48MB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से फोन के स्पेस को 32GB तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 4G LTE, FM radio, Micro-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। Nokia 105 4G में प्री-इंस्टॉल गेम, इंटरनेस ब्राउजर का सपोर्ट मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 1,020mAh की बैटरी दी गई है, जो 5 घंटों की बैटरी लाइफ के साथ आएगी। फोन का डायमेंशन 121x50x14.5mm है। जबकि वजन 80.2 ग्राम है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement