Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव में सेंधमारी का खतरा, कांग्रेस के बाद अब भाजपा और शिवसेना के विधायक रिजॉर्ट पहुंचे
राज्यसभा की चार सीटों के लिए राजस्थान में 10 जून को होने वाले चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस के बाद अब मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की है। सेंधमारी के डर से ऐसा किया है। दरअसल, कांग्रेस नेतृत्व की चिंता इस बात को लेकर है कि कहीं निर्दलीय विधायकों में भाजपा सेंध नहीं लगा दे। वहीं, भाजपा की चिंता अपने ही विधायकों में टूट की आशंका को लेकर है।
अब भाजपा ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी की
राजस्थान में बताया जाता है कि कांग्रेस ने तीन सीटें जीतने को लेकर अपने विधायकों की संख्या पूरी कर ली है। कांग्रेस को तीनों सीटें जीतने के लिए 123 वोट चाहिए। सोमवार तक उदयपुर के ताज अरावली रिजॉर्ट में 118 विधायक पहुंच गए थे। इनमें कांग्रेस और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट मंगलवार तक उदयपुर पहुंचेंगे। उधर, कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने अपने विधायकों की जयपुर के एक पांच सितारा रिजॉर्ट में बाड़ेबंदी की है। रिजॉर्ट के 62 कमरे बुक करवाए गए हैं। सोमवार को जयपुर स्थित भाजपा मुख्यालय से दो बसों में सवार होकर विधायक रिजॉर्ट में पहुंचे । पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित अन्य विधायक मंगलवार तक रिजॉर्ट में पहुंच जाएंगे ।
महाराष्ट्र में शिवसेना ने भी अपने विधायकों के रिजॉर्ट में ठहराया
महाराष्ट्र में होने जा रहे राज्यसभा चुनावों में 'हॉर्स ट्रेडिंग' की आशंका को देखते हुए शिवसेना ने अपने सभी विधायकों को मुंबई के मलाड(मढ़) इलाके में स्थित एक रिजॉर्ट में ठहराया गया है। 2 बसों से करीब 50 विधायक मलाड के एक रिजॉर्ट में पहुंचे हैं। शिवसेना ने दिन में पार्टी के सभी विधायकों और कुछ निर्दलीय विधायकों को अपने 'बैग पैक' कर मुंबई आने का फरमान सुनाया था। पार्टी की ओर से जारी आदेश में यह भी कहा गया था कि चार-पांच दिन के कपड़े लेकर आएं। हालांकि, रविवार को शिवसेना के नेता अनिल देसाई ने कहा था कि यह (चुनाव से पहले विधायकों को बुलाना) सामान्य प्रथा है।
कर्नाटक में सभी को क्रॉस वोटिंग का डर
कर्नाटक में चौथी सीट के लिए मैदान खुला पड़ा है। मतलब भाजपा, कांग्रेस और जेडी (एस) - सबको पता है कि क्रॉस-वोटिंग हो सकती है। सभी दल एक-दूसरे के खेमे में सेंध लगाने में जुटे हैं। भाजपा ने उत्तरी कर्नाटक में कांग्रेस के कुछ नाराज विधायकों पर डोरे डाले हैं। कांग्रेस ने पहले ही व्हिप जारी कर रखा है। पार्टी ने विधायकों से कहा है कि पहला प्राथमिकता वोट जयराम रमेश को दें और बाकी 25 वोट मंसूर अली खान को। बीजेपी और जेडी(एस) भी एक-दो दिन में विधायकों के लिए व्हिप जारी कर सकते हैं।
हरियाणा के कांग्रेस विधायक छत्तीसगढ़ में डाले हैं डेरा
छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनावों को लेकर इन दिनों हरियाणा की राजनीति गरमाई हुई है। हरियाणा की राज्यसभा की सीट हासिल करने के लिए हरियाणा कांग्रेस के साथ ही छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को भी मोर्चा संभालना पड़ रहा है। क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए हरियाणा कांग्रेस के 28 विधायकों को नया रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट में ठहराया गया है। इन विधायकों से बाहरी कोई व्यक्ति या मीडिया बात नहीं कर पाए इसके लिए जमकर बाड़ेबंदी की गई है। रिजॉर्ट के चारों ओर पुलिस का पहरा है। वहीं छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह उनका ख्याल रखें।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments