Rajya Sabha Election 2022 : 4 राज्य, 16 सीटें, राज्यसभा चुनाव के लिए चला कड़ा मुकाबला, जानिए कहां किसने मारी बाजी
नई दिल्ली, NOI :- राज्यसभा की 16 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान कराया गया। वोटों की गिनती के बाद कर्नाटक में भाजपा को तीन और कांग्रेस को एक सीट मिली है। राजस्थान में कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक सीट जीती। हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव में भाजपा के कृष्णलाल पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली है। महाराष्ट्र में राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रत्याशी को जीत मिली। वहीं, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी, शिवसेना के संजय राउत और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल ने जीत हासिल की। शिवसेना के संजय पवार चुनाव हार गए हैं।
जानिए महाराष्ट्र का क्या रहा माहौल
राज्यसभा चुनाव पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'आज हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के तीनों प्रत्याशी चुनकर आए हैं। पीयूष गोयल को सबसे ज्यादा 48 वोट मिली हैं, अनिल बोंडे को भी 48 वोट मिली हैं।'
देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि हमारे तीसरे प्रत्याशी भी शिवसेना के संजय राउत से ज्यादा वोट लेकर चुनकर आए हैं। भाजपा की ताकत आज हमको देखने को मिली है।
वहीं, कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ' मैंने शिवसेना के संजय राउत और राकांपा के प्रफुल्ल पटेल के साथ-साथ जीत हासिल की है। मैं विधायकों को धन्यवाद देता हूं। हमें दुख है कि (महा विकास अघाड़ी) के चौथे उम्मीदवार संजय पवार नहीं जीत सके।
जानिए कर्नाटक में हुआ क्या
कर्नाटक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चुनाव जीत गई हैं। भाजपा के दो अन्य उम्मीदवार-जग्गेश और लहर सिंह सिरोया भी राज्यसभा पहुंचने में कामयाब रहे। कांग्रेस प्रत्याशी जयराम रमेश को भी निर्वाचित घोषित किया गया है। जदएस विधायक के श्रीनिवास गौड़ा ने क्रास वोटिंग करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने कहा कि वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे।
जानिए राजस्थान में किसने जीता राज्यसभा का रण
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट में पार्टी के तीन उम्मीदवारों-रणदीप सिंह सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी के जीतने की बात कही। भाजपा के घनश्याम तिवारी भी चुनाव जीत गए हैं। राजस्थान में क्रास वोटिंग के चलते भाजपा ने अपनी विधायक शोभारानी कुशवाह को निलंबित कर दिया है। शोभारानी ने कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को वोट दिया था। पार्टी ने उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को वोट देने के लिए कहा था।
राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के चुनाव में कांग्रेस ने तीन और भाजपा ने एक सीट जीती है। राज्यसभा चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस की आंतरिक राजनीति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फिर मजबूत होकर उभरे हैं। कांग्रेस और उसके समर्थक निर्दलीय एवं अन्य पार्टियों के विधायकों में सेंधमारी की आशंका के चलते गहलोत ने विधायकों को पहले नौ दिन तक उदयपुर के एक रिसोर्ट में और एक दिन जयपुर के एक होटल में रखा। खुद गहलोत ने विधायकों के साथ व्यक्तिगत संवाद किया और उनकी नाराजगी दूर की। गहलोत की रणनीति का ही परिणाम रहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों को कुल 126 वोट मिले।
उधर, भाजपा ने जयपुर के एक रिसोर्ट में चार दिन तक अभ्यास वर्ग के नाम पर विधायकों की बाड़ेबंदी की। प्रत्येक विधायक के साथ वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। प्रशिक्षण दिया गया, लेकिन फिर भी भाजपा की विधायक शोभारानी कुशवाह ने क्रास वोटिंग करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट दिया। भाजपा विधायक द्वारा क्रास वोटिंग करने से पार्टी की आंतरिक राजनीति में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। भाजपा नेता अनौपचारिक तौर पर कह रहे हैं कि शोभारानी से कांग्रेस के नेता पहले से ही सम्पर्क में थे। इस बात की जानकारी प्रदेश भाजपा के कुछ नेताओं को थी, लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। पार्टी ने उन्हे निलंबित कर दिया।
जानिए हरियाणा में किसने मारी बाजी
हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव में भाजपा के कृष्णलाल पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली है। कार्तिकेय दूसरी सीट के लिए रिकाउंटिंंग में जीते। कांग्रेस के अजय माकन को रिकाउंटिंग मेंं हार मिली। रिकाउंटिंग में उनका एक वोट रद हो गया। हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए मतदान के बाद मतगणना हुई। चुनाव आयोग के पास कांग्रेस की किरण चौधरी व बीबी बत्रा के द्वारा वोटों को लेकर शिकायतें भेजी गई थीं। बता दें कि भाजपा व कांग्रेस चुनाव आयोग के पास पहुंची थी, दाेनों दलों के दल ने अधिकारियों से मुलाकात की थी।
भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार और कारोबारी सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments