Corona Update: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में 8329 नए मरीज आए सामने; 40000 के पार पहुंचे एक्टिव केस
नई दिल्ली, NOI :- देश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में देशभर में 8,329 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 4,216 लोगों के कोरोना को मात दी है और 10 लोगों की इस बीमारी मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली और महाराष्ट्र के आंकड़े डराने वाले हैं। लगातार बढ़ते मामलों के कारण कई जगह पाबंधियां बढ़ाईं जा रही हैं।
एक्टिव केस 40000 के पार
देश में जिस तहर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, उसी के चलते कुल एक्टिव केस भी लगातार इजाफा हो रहा है। अब कुल एक्टिव मामले 40,370 पर पहुंच गए हैं। इसी के साथ बीमारी के कारण मरने वालों की कुल संख्या 5,24,757 हो गई है।
दैनिक सकारात्मकता दर भी बढ़ी
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 2.41 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.75 प्रतिशत दर्ज की गई। बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,26,48,308 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई है। दूसरी ओर कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कुल 194.92 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगा दी गई है।
इन राज्यों में दर्ज हुई मौत
देश में कोरोना के कारण मौत की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में 10 लोगों की मौत दर्ज की गई। जानकारी के अनुसार केरल से पांच, दिल्ली से दो और गुजरात, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से एक-एक मरीज की मौत हुई है।
बीते दिन आए थे इतने मामले
बता दें कि कल कोरोना के 7,584 नए केस मिले थे। इस दौरान 9 लोगों की मौत दर्ज की गई थी, वहीं 3,791 मरीज कोरोना से ठीक हुए थे। गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में भी लगातार मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को 655 कोविड मामले और दो और मौतें दर्ज की गईं। इसके साथ ही राजधानी में कोरोना की सकारात्मकता दर 3.11 प्रतिशत हो गई है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments