नई दिल्ली, NOI :- भारत में अगले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की नियुक्ति को लेकर राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अपनी चुप्पी तोड़ी है। केंद्रीय रक्षा मंत्री ने कहा कि देश में जल्द ही सीडीएस की नियुक्ति की जाएगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों के लिए 'अग्निपथ' भर्ती योजना शुरू करने के बारे में मीडिया को जानकारी दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सीडीएस की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही सीडीएस के नाम की घोषणा की जाएगी।

राजनाथ सिंह का यह बयान भारत के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की दिसंबर 2021 में एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में मृत्यु के छह महीने बाद आया है।

बता दें कि हाल ही में सरकार ने सशस्त्र बलों के सेवा नियमों में संशोधन किया है। सरकार के इस संशोधन में सभी सेवारत और हाल ही में सेवानिवृत्त थ्री-स्टार अधिकारी लेफ्टिनेंट सरकार की अधिसूचना के अनुसार जनरल एयर मार्शल और वाइस एडमिरल और 62 वर्ष से कम आयु के सीडीएस पद के लिए पात्र हैं।

देश के पहले सीडीएस दिवंगत जनरल बिपिन रावत की हवाई दुर्घटना में मौत के बाद पिछले साल 8 दिसंबर से यह पद खाली पड़ा है।

सीडीएस की नियुक्ति देश के उच्च सैन्य ढांचे में सबसे बड़े सुधारों में से एक

2019 में सत्ता में वापस आने के छह महीने के भीतर नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा सीडीएस की नियुक्ति को देश के उच्च सैन्य ढांचे में सबसे बड़े सुधारों में से एक माना गया है। सीडीएस को सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था जो वर्तमान में एक अतिरिक्त सचिव-रैंक लेफ्टिनेंट जनरल के अधीन कार्य करता है।

सरकार ने अपने डेटा में इस बात पर जोर डाला है कि सीडीएस रक्षा कार्यक्रम में मेक इन इंडिया के प्रभारी होंगे और उन्हें रक्षा क्षेत्र में आत्मानिर्भर भारत योजना को बढ़ावा देने और सुनिश्चित करने का जनादेश दिया गया है। सीडीएस सैन्य सलाह देने के लिए सरकार के लिए संपर्क का एकल बिंदु भी है और रक्षा मंत्रालय में सबसे वरिष्ठ नौकरशाह है जिसमें चार प्रमुख विभाग हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement