नई दिल्ली, NOI :- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार को मौसम में खासा बदलाव देखने को मिला है। लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि 14 और 15 जून को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों (पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और राजस्थान) में गरज के साथ बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 से 18 जून तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 14 जून को दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम बिहार और झारखंड में लू चल सकती है।

मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में अगले 5 दिनों के दौरान गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना जताई है। 14 और 15 जून को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आइएमडी ने 16 से 18 जून के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी उत्तर प्रदेश में काफी तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है।

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 16 से 18 जून के दौरान बारिश होगी। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 16 और 17 जून के बीच बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही कहा गया कि उत्तरी पंजाब में 16 जून को भारी बारिश होने की संभावना है।

jagran

अगले पांच दिनों तक देश के इन हिस्सों में होगी जमकर बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 5 दिनों के दौरान तटीय कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप में गरज के साथ बारिश हो सकती है। अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी बारिश की संभावना जताई गई है। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 15, 17 और 18 जून को भारी बारिश होगी और केरल और माहे में 15-18 जून तक ऐसे ही हालात बने रहेंगे।

jagran

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी जारी हुआ बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और इससे सटे उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइएमडी के अनुसार अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भीषण बारिश का अलर्ट है। 15 से 18 जून के दौरान नागालैंड और मणिपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आइएमडी के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश में 15 और 16 जून को और छत्तीसगढ़ में 15-17 जून के दौरान भारी बारिश हो सकती है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement