मनाली,NOI :- बरसात के शुरुआती दिन पर्यटन कारोबार पर भारी पड़ गए हैं। सैंज बस हादसे के बाद मणिकर्ण घाटी में बादल फटने से आई बाढ़ की घटना ने एकदम से पर्यटन कारोबार को झटका दे दिया है। अन्‍य राज्यों से मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आई है। होटलों में चल रही 70 प्रतिशत आक्यूपेंसी भी घटकर 40 प्रतिशत रह गई है। होटल कारोबारी विकास, रोशन व सुरेश ने बताया कि बरसात उतरने से पहले उमीद जाहिर की जा रही थी कि पर्यटन कारोबार 15 जुलाई तक इसी रफ्तार में चलेगा। लेकिन बादल फटने की घटना के बाद कारोबार घटा है। अन्‍य राज्य से आने वाले पर्यटक वाहनों में भारी कमी आई है। होटल एसोसिएशन के प्रधान मुकेश ठाकुर ने कहा कि बरसात के दिनों में कारोबार कम होता है। लेकिन इस बार बरसात के शुरुआती दिनों में पर्यटकों की आमद कम हो गई है।

दूसरी ओर कारोबार को लेकर एक बार फिर लेह बाइकर्स एसोसिएशन के मनाली एसोसिएशन के साथ मतभेद होने से भी मनाली का पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ है और बुकिंग रद हुई हैं। बरसात में ट्रैकिंग व बाइकिंग के शौकीन पर्यटक अधिक आते हैं। लेह एसोसिएशन मनाली सहित हिमाचल के किसी भी बाइकर्स को अपने क्षेत्र में आने नहीं दे रही है। मनाली बाइकर्स एसोसिएशन का कहना है कि वो लोग लेह एसोसिएशन के साथ हुए करार के साथ ही काम कर रहे हैं। लेकिन लेह वाले मनाली वालों पर करार तोड़ने का आरोप लगाकर अपनी सीमा में नहीं आने दे रहे हैं। इससे पहले भी मई 2017 में यही विवाद हुआ था, जिसे सुलझाने में भी मनाली की एसोसिएशन ने पहल की थी।
बाइकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार, उप प्रधान कर्ण ठाकुर व महामंत्री तेंजिन बौद्ध ने कहा बाइकर्स एसोसिएशन मनाली ने लेह वालों के साथ कोई करार नहीं तोड़ा है। लेह एसोसिएशन बिना वजह आरोप लगा रही है। मनाली से बाहर के मोटरसाइकिल लेह के पर्यटन स्थलों में चल रहे होंगे। लेकिन एसोसिएशन समझौते अनुसार काम कर अपना पर्यटन कारोबार कर रही है। उन्होंने बताया अगर लेह वाले बातचीत से इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं करते हैं तो मनाली एसोसिएशन कानून का सहारा लेगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement