समस्तीपुर जंक्शन से होकर परिचालित होगी चंपारण हमसफर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी व बेतिया के यात्रियों के लिए खुशखबरी
समस्तीपुर NOI :- यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कटिहार और दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15705/15706 कटिहार-दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन पुर्नबहाल किया जा रहा है। उक्त ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन होकर परिचालित होगी। ट्रेन संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 14 जुलाई को कटिहार से सुबह 07.50 बजे खुलकर अगले दिन 11.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस 15 जुलाई को दिल्ली से संध्या 04.35 बजे खुलकर अगले दिन संध्या 06.20 बजे कटिहार पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह कटिहार और दिल्ली के बीच नौगछिया, खगडिय़ा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल एवं अलीगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी।
मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस का टर्मिनल परिवर्तन मुजफ्फरपुर और अहमदाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 15269/15270 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस का टर्मिनल परिवर्तन किया जा रहा है। उक्त ट्रेन अब अहमदाबाद के बदले साबरमती स्टेशन से ही प्रारंभ या समापन होगा। 14 जुलाई मुजफ्फरपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण एक्सप्रेस का समापन अहमदाबाद के स्थान पर 07.20 बजे साबरमती स्टेशन पर होगा। इसी तरह दिनांक 16 जुलाई से अहमदाबाद से खुलने वाली ट्रेन संख्या 15270 जनसाधारण एक्सप्रेस अहमदाबाद के स्थान पर साबरमती से ही 05.55 बजे खुलेगी।
पश्चिम चंपारण के रेल यात्रियों में खुशी, 02:37 बजे पहुंचेगी बेतिया नरकटियागंज। 14 जुलाई से चलेगी चंपारण हमसफर को लेकर पश्चिम चंपारण के यात्रियों खुशी की लहर है। कटिहार से दिल्ली के बीच चंपारण हमसफर ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू हो जाएगा। इस संबंध में रेल प्रशासन की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि गाड़ी संख्या 15705 चंपारण हमसफर 14 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को कटिहार से सुबह 7:50 बजे प्रस्थान कर मोतिहारी दोपहर बाद 02:01 बजे, बेतिया 02:37 बजे तथा नरकटियागंज 03:32 बजे पहुंचेगी। इस तरह वह ट्रेन अगले दिन दिल्ली 11:45 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार डाउन रुट में 15 जुलाई को वापस होगी। गाड़ी संख्या 15706 बनकर पुरानी दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 04: 45 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 9:00 बजे नरकटियागंज, 9:32 बजे बेतिया एवं 10:05 बजे मोतिहारी रुकते हुए कटिहार शाम 06:35 बजे पहुंचेगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments