जालंधर NOI :-बीएड अध्यापक यूनियन के सदस्यों ने शनिवार को जालंधर के देश भगत यादगार हाल में पंजाब सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि मान सरकार की बेरुखी की वजह से सभी में रोष पाया जा रहा है। चुनाव से पहले तो आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की दुहाई दी जाती थी। वहीं अब सरकार बनने के बावजूद उनकी तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सदस्यों का कहना है कि पंजाब सरकार ने अपना बजट भी जारी कर दिया है, मगर उन्हें कुछ भी नहीं दिया गया। अब यूनियन के सदस्यों की तरफ से थोड़ी देर बाद एक रोष रैली भी निकाली जाएगी। इस दौरान अध्यापक पंजाब सरकार की तरफ से जारी किए गए पहले बजट की कापियां फूंककर नाराजगी जाहिर करेंगे।
अध्यापक कर रहे यह मांग बता दें कि, अध्यापकों की मांग है कि खाली पदों को जल्द से जल्द भरा जाए, नई पेंशन स्कीम को रद कर पुरानी स्कीम को बहाल किया जाए और कांट्रेक्ट पर भर्ती कर्मचारियों को बिना किसी शर्त के रेगुलर किया जाए।
 जालंधर: श्री अमरनाथ यात्रा के दौरान बादल फटने से हुए हादसे को लेकर शहर से गए शिवभक्तों के परिजन चिंता में है। यात्रा पर गए परिवारिक सदस्य किस हालात में होंगे यह चिंता उन्हें सता रही है। हादसे के बाद न तो वहां मोबाइल का नेटवर्क चल रहा है और न इंटरनेट कनेक्शन बहाल हो रहा है
बस्ती पीर दाद से यात्रा पर गए प्रदीप खुल्लर की पत्नी रजनी खुल्लर बताती हैं कि शाम के बाद फोन का नेटवर्क लगातार बाधित हो रहा है। पति के साथ बात करने में भी कई तरह की दिक्कतें पेश आ रही है। उनकी बेटी वंदना खुल्लर, अर्चना खुल्लर और बेटा हर्षित लगातार न्यूज चैनल पर नजरें गड़ाए बैठे हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement