Chamba Accident: चुराह में बरातियों का वाहन खाई में गिरा, दो युवकों की मौत, दूल्हे का भाई घायल
चंबा/चुराह NOI :- हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में दर्दनाक हादसा हुआ है। बरात जा रहे युवकों का वाहन खाई में गिरने से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। हादसे में दूल्हे का भाई सुनील कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो रिश्तेदारों की मौत हो गई। जिला चंबा के उपमंडल चुराह के नकरोड़-चांजू मार्ग पर एक एसयूवी कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल थे। मृतक की शिनाख्त 32 वर्षीय राहुल पुत्र कर्म सिंह गांव तीसा चुराह चंबा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है रेफर एक युवक की मौत हो गई है। स्वजन उसे टांडा की बजाय पठानकोट अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
गाड़ी में सवार अभिनव, सुनील व रोहित की हालत भी गंभीर है। अभिनव कोटी का रहने वाला है, जबकि अन्य तीसा के ही रहने वाले हैं। घटना शुक्रवार रात के वक्त पेश आई है। यह लोग तीसा से चांजू के लिए बरात के साथ गए थे। रात के वक्त काफी बारिश हो रही थी। जैसे ही गाड़ी खल्ली नामक स्थान पर पहुंची तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से नीचे सीधे खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार घायल थे।
गंभीर घायलों को पुलिस ने लोगों की सहायता से खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। वहां से गाड़ी के माध्यम से मेडिकल कालेज चंबा लाया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें टांडा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की पुष्टि डीएसपी मयंक चौधरी ने की है। उन्होंने बताया पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments