फतेहपुर, NOI :-जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में घायल महिला के इलाज के लिए बाहर से इंजेक्शन मंगवाने पर आर्थो सर्जन डा. नितिन सिंह और मरीज के तीमारदारों से झड़प हो गई थी। विवाद के दौरान डाक्टर ने तीमारदार के लिए जूते मारूंगा जैसी अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया। हालांकि, दैनिक जागरण वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संज्ञान में लेकर अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सीएमओ डा. सुनील भारती को एक सप्ताह के भीतर निलंबन के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं आर्थो सर्जन डा. नितिन सिंह ने कहा कि तीमारदार शर्ट का कालर पकड़कर मारपीट पर उतारू हो गया था, तभी मुंह से जूतों से मारेंगे शब्द निकल गया।
हुसेनगंज क्षेत्र के जमरावां निवासी बाइक सवार पवन कुमार और उनकी पत्नी माया देवी को अचाकापुर के समीप पिकअप ने टक्कर मार दी। इसमें पवन कुमार की मौत हो गई थी। घायल महिला को लेकर रिश्तेदार और तीमारदार जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष पहुंचे थे। बताते हैं कि डाक्टर बाहर से इंजेक्शन मंगवा रहे थे, जबकि तीमारदार अस्पताल से ही दवाएं मांग रहे थे। इसी बात को लेकर झड़प हो गई थी। -महिला मरीज के तीमारदार और आर्थो सर्जन के बीच हुई कहासुनी का वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement