लुधियाना NOI :- एडीजीपी गुरप्रीत कौर दियो ने शनिवार काे लुधियाना में शहर के अलग-अलग एरिया में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। वह सुबह लुधियाना पहुंची थी। इसके बाद शहर के कुछ अंदरूनी हिस्सों में राउंड लगाने के बाद वह जेल पहुंचे और उसके आसपास के एरिया की चेकिंग की है। लगभग 7 थानों की पुलिस की तरफ से शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले रेलवे स्टेशन पर 100 के करीब पुलिस कर्मचारियाें ने चेकिंग की ओर यहां के यात्रियों के सम्मान को चेक किया गया।
बारिश होने के कारण चेकिंग अभियान राेका दोपहर के समय बारिश होने के कारण चेकिंग अभियान को कुछ समय के लिए रोका गया है। पुलिस का काफिला जमालपुर एरिया में रुका हुआ है। इसके बाद वह ट्रांसपोर्ट नगर के आसपास के एरिया में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले सकती हैं। गाैरतलब है कि डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) की तरफ से आदेश के बाद ही एडीजीपी सुरक्षा का जायजा ले रही हैं। गाैरतलब है कि शहर में चाेरी और लूटपाट की वारदातें लगातार बढ़ रही है।
शहरों में बढ़ रहे अपराध को रोकने की करेंगी समीक्षा पुलिस कमिश्नर लुधियाना कौस्तूभ शर्मा ने बताया कि सरकार ने जो आइपीएस अधिकारी लगाए हैं, वह अलग-अलग शहरों में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए समीक्षा करेंगे। वहीं जहां कहीं कमियां नजर आती हैं, उसमें भी सुधार करने के लिए अपने सुझाव देंगे। हाल ही में अमृतसर, लुधियाना और जालंधर के पुलिस कमिश्नर के ऊपर एक नए अधिकारी को प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। कई जिलों की जिम्मेदारी इन्हें सौंपी गई है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement