गोरखपुर में नगर निगम बनाएगा 12 मंजिला बिल्डिंग, फ्लैट लेने की राह होगी आसान
गोरखपुर, NOI : नगर निगम प्रशासन सूरजकुंड के सुभाष चंद्र बोस नगर में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाकर रीयल एस्टेट के क्षेत्र में प्रवेश करेगा। यहां नगर निगम की आठ एकड़ जमीन है। पांच एकड़ में मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनेगी। यहां की जमीन का बाजार भाव चार हजार रुपये प्रति वर्गफीट से ज्यादा है। नगर निगम 150-200 करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी में है।
नगर आयुक्त ने अफसरों के साथ देखी जमीन
नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने आर्किटेक्ट, नायब तहसीलदार और अन्य अफसरों के साथ जमीन देखी। जमीन के किनारे पहले से ही बाउंड्री है। सरस्वती शिशु मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास स्थित इस जमीन के एक तरफ नदी है। नगर आयुक्त ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस नगर में नगर निगम की जमीन है। इस जमीन पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। प्रस्ताव को शासन में भेजा जाएगा। नगर निगम के लिए यह नई शुरुआत कमाई का सबसे अच्छा जरिया बनेगी। यहां से होने वाली कमाई से शहर के समग्र विकास की शुरुआत हो जाएगी। नगर निगम खुद आत्मनिर्भर हो जाएगा।
मुंशी प्रेमचंद्र पार्क के पास स्टोर में भी व्यावसायिक कांप्लेक्स बनाने की संभावना देखी
नगर आयुक्त ने बेतियाहाता में मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास नगर निगम के स्टोर में व्यावसायिक कांप्लेक्स बनाने की संभावना देखी। उन्होंने स्टोर का भी निरीक्षण किया। यहां नगर निगम की काफी जमीन है। इस जमीन की कीमत करोड़ों में है। व्यावसायिक कांप्लेक्स बनाकर नगर निगम यहां भी काफी कमाई कर सकता है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments