Delhi Rains Update: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से राहत मिलने के आसार
NOI :-नई दिल्ली/नोएडा/गाजियाबाद/फरीदाबाद/गुरुग्राम/सोनीपत। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून रूठ गया है। लगातार 10 दिन से बारिश को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) का पूर्वानुमान गलत साबित हो रहा है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए हुए हैं और कुछ इलाकों में बारिश की भी खबर है, हालांकि, इससे गर्मी-उमस से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश नहीं होने के पीछे पाकिस्तान का कनेक्शन भी सामने आया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, उत्तरी पाकिस्तान में अचानक ही कम दबाव का क्षेत्र बन जाने के चलते हवाओं का रुख बदल गया।
दरअसल, उत्तरी पाकिस्तान में तापमान ज्यादा और नमी कम होने से हवाओं के कम दबाव का क्षेत्र बन गया। यह राजस्थान के साइक्लोनिक एरिया से ज्यादा प्रभावी रहा। ऐसे में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं पाकिस्तान की ओर चली गईं और वहां पर जमकर बरसीं। वहीं बंगाल की खाड़ी से उत्तराखंड होकर आने वाली नमी हवाएं दिल्ली-एनसीआर तक नहीं पहुंच पाई। बताया बारिश न होने का कारण विशेषज्ञों ने शुष्क मौसम के लिए मानसून की अक्षीय रेखा के मध्य भारत की ओर बढ़ने के लिए जिम्मेदार ठहराया, जो ओडिशा पर एक कम दबाव वाला क्षेत्र विकसित होने के कारण बाद में गुजरात की ओर बढ़ रहा रहा था।
स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा कि कम दबाव के क्षेत्र ने ट्रफ रेखा को मध्य भारत की ओर खींच लिया था, जिससे वहां भारी वर्षा हुई। चक्रवाती परिसंचरण के विकास के कारण नहीं हुई बारिश मगर पिछले 24 घंटों में दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और दक्षिण पाकिस्तान के आसपास के हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के विकास ने ऐसा नहीं होने दिया। मानसून ट्रफ दिल्ली और आसपास के इलाकों के पास आती है। यह अभी भी दिल्ली के दक्षिण में अटकी हुई है और बीकानेर और कोटा से होकर गुजरती है।
वहीं, रविवार का दिन भी उमस भरी गर्मी में ही बीत गया। पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में जरूर छिटपुट बरसात हुई, लेकिन बाकी सभी जगहों पर सूखा पड़ा रहा। बादलों और सूरज में लुकाछिपी के बीच उमस ने भी दिन भर परेशान किया। सोमवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं।
रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 34.9 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 89 से 66 प्रतिशत दर्ज हुआ। जहां त बरसात का सवाल है तो जाफरपुर में चार मिमी हुई और पालम व आयानगर में बूंदाबांदी तक सिमट गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को भी बादल तो दिन भर छाए रहेंगे, लेकिन बरसात की कोई खास संभावना नहीं है। कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी 16 तारीख तक कमोबेश ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
बेहतर ही चल रही अभी हवा की गुणवत्ता मौसम की मेहरबानी से हवा की गुणवत्ता अभी बेहतर ही चल रही है। रविवार को भी दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता संतोषजनक से मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली का एयर इंडेक्स 71, फरीदाबाद का 88, गाजियाबाद का 81, ग्रेटर नोएडा का 58 गुरुग्राम का 105 व नोएडा का एयर इंडेक्स 72 दर्ज किया गया। सफर इंडिया के मुताबिक अभी वायु गुणवत्ता का यही स्तर बरकरार रहने के आसार हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments