Bundelkhand Expressway: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जालौन पहुंचे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का कर रहे निरीक्षण
जालौन, NOI:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण करने जलौन के उरई पहुंचे हैं। सीएम योगी के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी मंडलायुक्त अजय शंकर पाण्डेय समेत उच्चाधिकारी वह समस्त जनप्रतिनिधि मौजूद हैं। निरीक्षण के बाद वह अफसरों के साथ बैठक करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जालौन के उरई में उस प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं जहां 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करना है। सीएम योगी आदित्यनाथ इसके साथ ही प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लेंगे। निरीक्षण के बाद वह ह एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर ही मीटिंग हाल में शासन तथा जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ 16 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्रदेश का पिछड़ा इलाका माने जाने वाले बुंदेलखंड को यह एकसप्रेस वे बड़ी गति देने वाला साबित होगा। यह एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के पांच जिलों चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन से होकर औरैया और इटावा जिले में कुदरैल के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस से जुड़ा है। चित्रकूट से दिल्ली की दूरी छह घंटे में तय की जा सकेगी। इस एक्सप्रेस वे से बुंदेलखंड के साथ ही साथ कानपुर तथा उससे जुड़े प्रदेश के अन्य नगरों को भी बड़ी उड़ान मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए जालौन के कैथेरी गांव आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जनसभा और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण प्रस्तावित है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments