पालमपुर NOI :- विवेकानंद मेडिकल इंस्टीट्यूट लगातार हिमाचल वासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। संस्थान के प्रबंधक डाक्‍टर तिमल ने बताया कि और विवेकानंद अस्पताल में सोमवार को एक और अध्याय जोड़ा गया है। विवेकानंद अस्पताल में अतिरिक्त 14 बिस्तर वाला मेडिकल आइसीयू शुरू किया गया। अब वीएमआइ में आइसीयू की संख्या 43 हो गई है। इसे 50 तक पहुंचाया जाएगा। जबकि कुल बिस्तर की संख्या 126 हो गई, इसे भी 150 किया जाएगा। अतिरिक्त 14 बिस्तर आइसीयू सुविधा का शुभारंभ विवेकानंद मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने किया।
उन्होंने नई सुविधा जोड़ने के लिए अस्पताल प्रशासन विशेषकर प्रभारी एयर कमांडर डाक्‍टर विमल दुबे के प्रयासों की सराहना करते हुए स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने बताया कि पहले आइसीयू में बिस्तरों की कमी के वजह से मरीजों के अन्य अस्पताल तथा टांडा मेडिकल कालेज भेजना पड़ता था। अब बढ़ी हुई क्षमता से मरीज अब यहीं स्वास्थ्य लाभ ले सकेंगे। शांता कुमार ने कहा कि 15 दिसंबर से यहां ह्रदय रोगियों का उपचार हो रहा है। जिस सुविधा के लिए 30 वर्ष पहले अमेरिका जाना पड़ा था, थी सुविधा अब पालमपुर में शुरू होने से खुशी हो रही है। उन्होंने ह्रदय रोग विभाग के स्टाफ की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि पालमपुर में सबसे पहले विवेकानंद अस्पताल में ट्रामा सेंटर शुरू हुआ था जो आज भी बहता सुविधा प्रदान कर रहा है।
शांता कुमार ने कहा की आगामी वर्ष से यहां शाहिद सौरभ कालिया को समर्पित नर्सिंग कालेज आरंभ हो जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 100 बिस्तर वाला , विश्रांति, ओल्ड एज होम भी शुरू कर दिया जाएगा। इसमें 11 करोड़ रुपये खर्च हो रहे है। इसके तहत 64 कमरे बने गए हैं। एमआरआइ सुविधा बारे पूछने पर उन्होंने बताया कि अस्पताल में पावर कार्पोरेशन के सहयोग से एमआरआई की स्थापना की जा रही है। तकनीकी औपचारिकताओं के कारण विलंब हुआ है। शीघ्र ही स्थापना की जाएगी। उन्होंने अस्पताल के सभी डाक्टर तथा अन्य कर्मचारी इलाके के लोगों को उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ सेवाएं प्रदान करते के लिए बवनबद्धता दोहराई। इस मौके पर डा. विमल दुबे, मुनीश भारद्वाज, रविंद्र कुमार, निजी सचिव नरेश आचार्या आदि मौजूद रहे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement