नई दिल्ली NOI :-दिल्ली-एनसीआर में आज यानी मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। 30 जून के बाद अब बारिश हुई है। दो दिन बाद सावन की शुरुआत होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और हल्की वर्षा होने के आसार हैं। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 और 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अगले तीन दिनों के दौरान कभी भी वर्षा हो सकती है।
सड़कों पर लग रहा जाम मंगलवार सुबह से हो रही बारिश से दिल्ली-एनसीआर में कई सड़कों पर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। इससे सुबह समय से दफ्तर पहुंचने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्षा से बिजली की मांग में गिरावट सोमवार दोपहर हुई वर्षा से बिजली की मांग में गिरावट आई है। पिछले सप्ताह उमस भरी गर्मी की वजह से बिजली की खपत बढ़ने लगी थी। मांग 75 सौ मेगावाट से ऊपर चली गई थी। रविवार की तुलना में सोमवार को सुबह मांग ज्यादा थी। दोपहर बाद सवा दो बजे के करीब मांग 6136 मेगावाट तक पहुंची। उसके बाद वर्षा होने से मांग में गिरने लगी। रात में मांग 56 मेगावाट के आसपास रही।
उल्लेखनीय है कि बारिश को लेकर पिछले 11 दिनों में मौसम विभाग के ज्यादातर पूर्वानुमान बेमानी साबित हो रहे हैं। सोमवार को भी मौसम विभाग के पूर्वानुमान को दगा देकर दिल्ली के कई इलाकों में बादल बरस गए।
दोपहर के समय दिल्ली के अनेक क्षेत्रों में एकाएक बादल छाए और कहीं हल्की जबकि कहीं तेज वर्षा शुरू हो गई। इससे कुछ देर के लिए तो राहत मिली, लेकिन धूप निकलते ही फिर से उमस ने दिल्लीवालों को परेशान करना शुरू कर दिया। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 36.9 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 88 से 57 प्रतिशत रहा। शाम साढ़े पांच बजे तक सफदरजंग पर 1.0 मिमी वर्षा हुई।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement