रेलवे की पटरियों के मलबे से बिगड़ी हाथरस शहर की सूरत, उजड़ गया ग्रीन बेल्ट
हाथरस NOI :- रेलवे ट्रैक के आसपास सफाई कार्य से शहर की सूरत बिगड़ गई है। गंदगी-मलबे को उठाने के लिए लगाए गए ट्रैक्टरों से मथुरा रोड पर लाखों रुपये के खर्च से बने फुटपाथ ध्वस्त हो गए हैं। सफाई के नाम पर फुटपाथों को उजाड़ दिया है। ग्रीन बेल्ट को भी काफी नुकसान पहुंचा है। सड़कों के किनारे पड़े मलबे से वाहन चालकों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
रेलवे की पटरियों पर चल रहा सफाई का काम
हाथरस में मथुरा-बरेली राजमार्ग के बगल से रेलवे लाइन गुजर रही है। रेलवे की पटरियों के आसपास इन दिनों सफाई का काम चल रहा है। यहां से निकलने वाला मलबा बाउंड्री के बाहर रोड के किनारे डाला जा रहा है। नगर पालिका परिषद हाथरस द्वारा 14/15वें वित्त आयोग की निधि से नगर के सुंदरीकरण के दृष्टिगत मथुरा रोड व सिकंदराराऊ रोड पर फुटपाथ व पटरी निर्माण कराया गया था। इस मलबे को सड़क किनारे बने फुटपाथ पर डाल दिया गया है। यह कार्य करीब एक सप्ताह से चल रहा है। फुटपाथ पर पड़े मलबे को ट्रैक्टरों में भरकर हटाया जा रहा है। इन ट्रैक्टरों से शहर की सूरत बिगाड़ दी गई है। पटरियों पर बनी ग्रीन बेल्ट को उजाड़ दिया गया है। फुटपाथ भी जगह-जगह तोड़ दिए हैं। इधर रोड पर मलबा फैलने से राहगीरों को दिक्कत हो रही है। दुर्घटना होने का डर बना हुआ है। दुकानदारों के अलावा स्थानीय लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रीन बेल्ट के साथ-साथ पेंटिंग भी खराब मथुरा या बरेली की तरफ हाईवे और रेलवे के बाउंडीवाल के किनारे साफ सुधरा फुटपाथ, ग्रीन बेल्ट, दीवारों पर सुंदर पेंटिंग की गई है। शहर में प्रवेश पर यह सुंदरता आकर्षित करती है। जगह-जगह पड़ी बेंचों पर सुबह व शाम लोग बैठते हैं। सफाई कार्य में लगे ट्रैक्टरों से यह सुंदरता बिगड़ गई है।
रेलवे के महाप्रबंधक से की शिकायत, क्षतिपूर्ति की मांग नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया कि इस समस्या को लेकर एक पत्र पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को और जिलाधिकारी को भेजा है। इसमें फुटपाथ, पटरी व ग्रीनबेल्ट को पहुंचाई गई क्षति की भरपाई को लेकर कार्यवाही करने का अनुरोध संबंधित अधिकारियों से किया है। इनका कहना है
रेलवे ट्रैक के नीचे से सफाई कार्य कराया गया है। इसी मिट्टी को सड़क के सहारे से हटवा दिया गया है। इसे लेकर नगर पालिकाध्यक्ष से भी बात हो गई थी। किसी तरह का नुकसान नहीं किया गया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments