बरेली NOI :- कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी मुश्किल घड़ी में पुलिस कावंड़ियों की मदद को तत्काल पहुंचेगी। एडीजी जोन राजकुमार ने इसके लिए नई पहल की है। अबकी बार जत्थेदारों को हेल्पलाइन नंबर जारी किये जाएंगे। यहीं नहीं जत्थे के प्रमुख लोगों के पुलिस के पास भी नंबर होंगे। पुलिस भी बराबर संपर्क में रहेगी। इसके साथ ही सड़क का कुछ हिस्सा कावंड़ियों के लिए सुरक्षित कर दिया जाएगा जिससे आवागमन में कांवड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। पैदल गश्त के दौरान सोमवार को एडीजी जोन राजकुमार ने लोगों से संवाद स्थापित कर यह बातें कहीं। दरअसल, कांवड़ रुट का हाल जानने के लिए एडीजी जोन राजकुमार सोमवार को सड़क पर थे। पैदल गश्त कर उन्होंने कांवड़ रुट का हाल जाना।
सबसे पहले वह सुभाषनगर के आंवला बस स्टैंड पहुंचे। यहां से वह बदायूं रोड पर चौरासी घंटा मंदिर होते हुए करगैना पहुंचे। इस दौरान आस-पास के लोगों ने एडीजी को सड़क के चलते होने वाली दुश्वारी से रूबरू कराया। स्ट्रीट लाइट व्यवस्था बेहतर कराने का सुझाव दिया। रुक-रुककर एडीजी लोगों से संवाद भी करते रहे। इसके बाद वह बरेली कालेज गेट पर पहुंचे। बरेली कालेज तिराहा से कालीबाड़ी होते हुए श्यामगंज पहुंचे।
पैदल गश्त के दौरान आइजी रेंज रमित शर्मा, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, आरएएफ व भारी फोर्स मौजूद रही। इस दौरान एडीजी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिये कि कांवडियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। पुलिसकर्मी पूरा एहतियात बरतें। संवेदनशील व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में उन्होंने विशेष सतर्कता के निर्देश दिये।
कांवड़ियाें के मार्ग से हटेंगे बिजली के लटक रहे तार सावन में भगवान शिव को जलाभिषेक करने जाने वाले कांवड़ियों के मार्गों में नीचे लटक रहे बिजली के तारों को हटाया जाएगा। इससे शहर के तपेश्वर नाथ, अलखनाथ, वनखंडीनाथ, मढ़ीनाथ और धोपेश्वपर नाथ समेत कावड़ियों मार्गों में आने वाले नीचे लटक रहे बिजली के तारों को ऊपर किया जाएगा। वहीं जर्जर हो चुकी बिजली लाइन को बदला जाएगा।
इस बारे में विद्युत नगरीय वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि जर्जर और नीचे लटक रहे तारों को हटाने के लिए संबधित एसडीओ को काम पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। दो दिन में सभी काम पूरा करा लिया जाएगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement