कानपुर, NOI :-  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) परिसर में गंगवाल स्कूल आफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलाजी और यदुपति सिंहानिया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की आधारशिला 16 जुलाई को रखी जाएगी। इससे देश में चिकित्सा अनुसंधान व नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही देश के लिए अगली पीढ़ी के चिकित्सा पेशेवरों को प्रशिक्षित और पोषित किया जा सकेगा। आइआइटी में आयोजित समारोह में केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इसके निर्माण की नींव रखेंगे। समारोह की अध्यक्षता आइआइटी कानपुर के बोर्ड आफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डा. के. राधाकृष्णन करेंगे।
इंडिगो एयरलाइंस के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल का सम्मान करने के लिए स्कूल को 'द गंगवाल स्कूल आफ मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलाजी' नाम दिया जा रहा है। मेडिकल स्कूल में 450 से अधिक बेड का यदुपति सिंहानिया सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, कैंसर देखभाल और अनुसंधान के लिए 50 बिस्तरों वाला केंद्र, एक अकादमिक ब्लाक, आवासीय ब्लाक और भविष्य की चिकित्सा में अनुसंधान एवं विकास के लिए उत्कृष्टता के कई केंद्र (सीओई) होंगे। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जेके सीमेंट्स लिमिटेड के कार्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) फंड से बनाया जा रहा है।
रेजीडेंट डाक्टरों के लिए अकादमिक व आवासीय ब्लाक : कैंपस में रेजीडेंट डाक्टरों के लिए अकादमिक और आवासीय ब्लाक क्रमशः आइबीएम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और आरईसी फाउंडेशन से मिले सीएसआर अनुदान से बनाए जा रहे हैं। आइआइटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया, बेहद खुशी है कि आइआइटी कानपुर परिसर में एक मेडिकल स्कूल स्थापना की महत्वाकांक्षी परियोजना की आधारशिला रखने जा रहे हैं। गंगवाल स्कूल आफ मेडिकल साइंसेज और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की परिकल्पना देश में चिकित्सा जरूरतों के लिए तकनीकी समाधान प्रदान करने व स्वास्थ्य देखभाल वितरण में प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग के लिए की गई है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement