शाहजहांपुर, NOI :-  तीन वर्ष की प्रतीक्षा के बाद 68500 शिक्षक भर्ती के जनपद में कार्यरत 43 शिक्षकों का उनके मनपसंद विद्यालय में तबादला हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर बीएसए ने सभी को कार्यमुक्त कर दिया। इससे बीएसए कार्यालय में पूरे दिन भीड़ रही। वर्ष 2018 में 68500 शिक्षक भर्ती कें गुणांक के आधार पर जिला आवंटन किया गया था। शिक्षकों को उनके विकल्प का विद्यालय न मिलने पर शिक्षक हाईकोर्ट चले गए। कोर्ट ने याची शिक्षकों को राहत दी। शासन ने कोर्ट के आदेश पर जनपद के 43 शिक्षकों को उनके मनपसंद के जनपदों में भेज दिया है। तबादला आदेश की सूची आने आने पर शिक्षकों के चेहरे खिल गए। बुधवार को सभी बीएसए कार्यालय कार्यमुक्त होने के लिए पहुंचे। इससे देर शाम तक भीड़ रही।
क्‍या बोले शिक्षक: प्रतापगढ़ निवासी शिक्षक आशुतोष सिंह ने कहा कि मैं पुवायां ब्लाक में कार्यरत हूं। अब अमेठी स्थानांतरण हो गया है। स्थानांतरण होने पर काफी खुशी हो रही है। घर के पास पहुंचने से और बेहतर शिक्षण का प्रयास होगा। बुलंदशहर निवासी पूजा सिंह ने बताया कि ददरौल विकास खंड के महमंदपुर विद्यालय में रही। बहुत अच्छा लगा। अब घर के पास नियुक्ति की आस पूरी हुई है। दूसरी सूची में हमारा नाम है। काफी खुशी हो रही है। लखनऊ निवासी शिक्षिका शुभि तिवारी ने कहा कि गृह जनपद में सीट न होने पर हरदोई तबादला हुआ है। अभी तक निगोही ब्लाक के भुंडी विद्यालय में थी। तबादला के तीन लिए साल इंतजार करना पड़ा। सहारनुपर के अमित सिरोही ने कहा कि यहां निगोही ब्लाक में था। अब सहारनपुर तबादला हो गया है। अच्छा लग रहा है। यहां 2018 से पढ़ा रहा था। स्थानांतरण का इंतजार था। कोर्ट से राहत मिल गई है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement