वाराणसी,  NOI :-  शहर में 18 साल से ऊपर के सभी लाभार्थियों को शुक्रवार की सुबह दस बले से मुफ्त में प्रीकाशनरी डोज (एहतियाती टीका/ बूस्‍टर डोज) लगने लगी है। शासन के निर्देशानुसार आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज से जिले में अब से 75 दिन यानी 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर 45 स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रीकाशनरी यानी बूस्‍टर डोज लगाई जा रही है।

बूथों पर उमड़ने लगी भीड़ : अभी तक कीमत देकर टीका लगने की वजह से लोग केंद्रों पर कम आ रहे थे। फ्री में टीका लगने की जानकारी सामने आते ही टीकाकरण के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में सतर्कता बूस्टर डोज की शुरुआत की गई तो पहले ही दिन बूस्टर डोज लगवाने वालों की बड़ी संख्या देखने को मिली। चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र मौर्या ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार से शुरू हुआ टीकाकरण 22 सितंबर तक चलेगा। सुबह नौ बजे से लेकर शाम चार बजे तक लाभार्थी सतर्कता डोज लगवा सकते हैं। इस बाबत उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे तक तकरीबन 70 लोगों ने सतर्कता डोज (बूस्टर) लगवा लिया है।
वाराणसी में शत प्रतिशत टीकाकरण : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. निकुंज कुमार वर्मा के अनुसार जनपद की जनसंख्या 44 लाख से अधिक है और जनपद में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शत- प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। जिसमें अभी तक 67.93 लाख डोज लगाई जा चुकी है। इसमें 35.11 लाख पहली डोज, 31.84 लाख (95.1%) दूसरी डोज और 97475 (21.5%) प्रीकॉशनरी डोज का काम पूरा हो चुका है। अब नए अभियान के तहत करीब 12,34,729 लोगों को प्रीकॉशनरी डोज लगाई जाएगी।
वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एवं टीकाकरण प्रभारी डॉ. एके पांडेय के अनुसार विशेष अभियान के लिए सभी तैयारियां एक दिन पहले ही पूर्ण कर ली गई हैं। अभियान के तहत 18 वर्ष से ऊपर के सभी लाभार्थियों को जिले के नौ चिकित्सालयों और 36 शहरी व ग्रामीण सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निश्‍शुल्क प्रीकाशनरी डोज लगाया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर सुबह 10 बजे से सायं चार बजे तक टीका लगाया जा रहा है। प्रीकॉशनरी डोज लगवाने के लिए लाभार्थी दूसरी डोज लगने का प्रमाण पत्र अपने साथ लाएं ताकि उनको बूस्‍टर डोज दिया जा सके।
वाराणसी में यहां लग रही है प्रीकाशनरी डोज : जिला महिला व पुरुष चिकित्सालय कबीरचौरा, एलबीएस चिकित्सालय रामनगर, एनईआर हॉस्पिटल लहरतारा, बीएलडब्‍ल्यू हॉस्पिटल, ट्रामा सेंटर बीएचयू, माता आनंदमयी अस्पताल, जामिया अस्पताल, आयुर्वेदिक चिकित्सालय चौकाघाट, ईएसआईसी पाण्डेयपुर, राजकीय चिकित्सालय भेलूपुर, शहरी सीएचसी शिवपुर, शहरी सीएचसी चौकाघाट, शहरी सीएचसी दुर्गाकुंड, समस्त 24 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्रामीण सीएचसी अराजीलाइन, सीएचसी चोलापुर, पीएचसी बड़ागांव, पीएचसी चिरईगांव, पीएचसी हरहुआ, पीएचसी काशी विद्यापीठ, पीएचसी पिंडरा, पीएचसी सेवापुरी।वाराणसी में 18 साल से ऊपर के सभी लाभार्थियों को कोरोना के दूसरे टीके के बाद अब तीसरा प्रिकाशनरी डोज भी मुफ्त में लगाया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रातः 10 बजे से सायं चार बजे तक लोगों को टीका लग रहा है। वाराणसी, जागरण संवाददाता। शहर में 18 साल से ऊपर के सभी लाभार्थियों को शुक्रवार की सुबह दस बले से मुफ्त में प्रीकाशनरी डोज (एहतियाती टीका/ बूस्‍टर डोज) लगने लगी है। शासन के निर्देशानुसार आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज से जिले में अब से 75 दिन यानी 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर 45 स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रीकाशनरी यानी बूस्‍टर डोज लगाई जा रही है। इसके साथ ही अब केंद्र सरकार की ओर से कोविड टीके की दूसरी डोज लगने के छह माह बाद ही प्रीकाशनरी डोज लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अनुरूप ही वाराणसी के स्वास्थ्य विभाग ने प्रीकाशनरी डोज लगाना शुरू हो चुका है। इस बाबत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने एक दिन पूर्व ही शासन की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद जानकारी साझा कर दी थी। स्‍वास्‍थ्‍य महकमे की ओर से 18 वर्ष से ऊपर के सभी जनपदवासियों से अपील की गई है कि जिन्हें कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगे छह माह बीत चुके हैं, वह समय रहते प्रीकाशनरी डोज जरूर लगवा लें। 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लाभार्थियों को सभी केंद्रों पर बूस्‍टर डोज मुफ्त में लगाई जा रही है। उन्होने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसलिए टीकाकरण और प्रोटोकाल पालन से ही कोरोना से खुद के साथ घर-परिवार और समुदाय को सुरक्षित बनाया जा सकता है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement