NOI :-  बेतिया-मोतिहारी पथ पर पिपरा से कुछ दूरी पर गिद्धोडा के समीप गुरुवार की रात बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के लौकरिया निवासी मोतीलाल साह के पुत्र राजेश्वर साह (30) के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस शव को कब्जे में लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करा रही है। पुलिस बोलेरो जब्त कर ली है। चालक फरार है। मृतक के साढू बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा मलाहीटोला निवासी कन्हैया साह ने बताया कि राजेश्वर साह दस दिन पहले अपने ससुराल मझौलिया थाना क्षेत्र के बगही गांव में आए थे। शुक्रवार को पत्नी व बच्चों को लेकर उन्हें तमिलनाडु जाना था। जहां वे किसी दुकान में काम करते थे। गुरुवार की रात एटीएम से पैसे निकालने के लिए वे बाइक लेकर ससुराल से निकले। जैसे ही गिद्धोडा के समीप पहुंचे तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राजेश्वर साह के सात व तीन वर्ष के दो पुत्र व पांच वर्ष की एक पुत्री है। घटना के बाद स्वजनों व उसकी पत्नी फुलकुमारी देवी का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक जख्मी जगदीशपुर। बेतिया-अरेराज मुख्य पथ में जगदीशपुर पेट्रोल पंप के समीप झाझा मेल व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नोनेया तिवारी टोला गांव निवासी देव पांडेय के रूप में की गई है। बताया जाता है कि जख्मी युवक अपने घर से बाइक से बेतिया जा रहे थे। इसी बीच जगदीशपुर पेट्रोल पंप के समीप पीछे से तेज रफ्तार से जा रही झाझा मेल ठोकर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्थल पर पहुंच बाइक व झाझा मेल को जब्त कर थाना लाई है। मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement